एकजुटता से ही समाज का विकास संभव : शिवरतन प्रसाद

नगर भवन में शौंडिक सूड़ी समाज का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:49 PM

सिमडेगा. सिमडेगा नगर भवन में रविवार को जिला शौंडिक सूड़ी संघ के तत्वावधान में समाज का वार्षिक सम्मेलन सह विवाह परिचय शिविर लगाया गया. कार्यक्रम में सिमडेगा जिले के अलावा अन्य जिलों से भी समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के रायपुर से आये शौंडिक समाज के अध्यक्ष शिव रतन प्रसाद, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. साथ ही कश्यप ऋषि की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि समाज को संगठित करने का काम किया जा रहा है. समाज के लोग शिक्षा के साथ व्यवसाय समेत सभी क्षेत्र में कार्य करते हुए सिमडेगा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. लोहरदगा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि बेटा की तरह ही बेटियों की भी परवरिश करें. समाज में आपसी सहभागिता को बढ़ावा दें. समाज के लोग एक- दूसरे का सहयोग करें. साथ ही सामाजिक एकजुटता व बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समाज के सभी लोगों से अपनी बेटियों को पढ़ाने की अपील की. अखिल भारतीय शौंडिक समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकजुटता बढ़ती है. कहा कि यह कार्यक्रम शौंडिक युवाओं की दशा व दिशा बदलने और वैवाहिक सहयोगिता लिए मील का पत्थर साबित होगा. संगठन से ही समाज का विकास होता है. एकजुट रहने पर ही समाज का उत्थान संभव है. एकजुटता नहीं रहने पर अधिकार पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि खुद को मजबूत बनाने के लिए योग्य बनना होगा, तभी राजनीतिक, शैक्षणिक व अन्य क्षेत्र में हम आगे बढ़ सकते हैं. वैश्य मोर्चा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार हर जगह ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की ढोल पीट रही है. किंतु सिमडेगा समेत राज्य के सात जिलों में ओबीसी की आबादी को शून्य दिखा कर आरक्षण शून्य कर दिया गया है. कहा कि सरकार समाज के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करे. कहा कि ओबीसी को उनका हक मिलना चाहिए. उन्होंने समाज में दहेज प्रथा का विरोध करते हुए कहा कि समाज के लोग अब शादी में न तो दहेज लेंगे और न ही किसी को दहेज देंगे. शादी में दहेज मांगने वालों को सामाजिक स्तर पर जागरूक करें. कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया गया. समाज की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष गोपिकांत, चंद्रमोहन, सचिव सुरजीत प्रसाद, उपसचिव राहुल कुमार, राहुल प्रसाद, कोषाध्यक्ष नीलेश प्रसाद, जिलाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, उपाध्यक्ष हलदार प्रसाद, सचिव अमित रजंन, महासचिव अनूप प्रसाद, कोषाध्यक्ष कुलदीप प्रसाद, उप कोषाध्यक्ष शशि प्रसाद, विकास साहू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

जागरूक होकर आगे बढ़ें युवा : बिशप लिनुस

सिमडेगा. पास्टरल सेंटर में तीन दिवसीय झांन यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया. पास्टरल सेंटर पुरनापानी में झारखंड के हर क्षेत्र से युवाओं के प्रतिनिधिमंडल प्रशिक्षण में भाग लेकर लाभान्वित हुए. प्रशिक्षण में झांन रीजन यूथ कमेटी व सिमडेगा धर्मप्रांत के युवाओं को नेशनल यूथ कमेटी के युवा सर स्नेल प्रीतम एक्का, सिस्टर रोस प्रतिमा डुंगडुंग, फादर आनंद बा, झांन के यूथ डायरेक्टर फादर अगस्तुस एक्का, एडवायजरी मेंबर सिस्टर नीतू एक्का ने प्रशिक्षित किया. मौके पर गुमला धर्मप्रांत के बिशप लिनुस, सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा ने युवाओं को जागरूक करते कई विषयों पर जानकारी दी. गुमला धर्मप्रांत के बिशप लिनुस ने युवाओं से जागरूक होकर आगे बढ़ने को कहा. उन्होने कहा आने वाला दिन युवाओं का है. इसलिए युवा जागरूक होकर उन्नति के लिए आगे बढ़ें. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कई विषयों पर चर्चा की गयी. स्वामी विंसेंट बरवा ने युवाओं को आगे बढ़ने के कई तरीकों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में शामिल यूथ झांन रीजन व सिमडेगा धर्मप्रांत के यूथ लीडर्स माता बेलांकन्नी चर्च, पर्यटन स्थल केलाघाघ व सिमडेगा धर्मप्रांत के संत अन्ना महागिरजाघर सामटोली का भ्रमण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version