13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता : सुदीप गुड़िया

तोरपा विधायक की जीत पर बानो निकला विजय जुलूस

बानो.

तोरपा विस क्षेत्र के बानो में बुधवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया की जीत पर विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली गयी. इसकी शुरुआत बानो डाक बंगला से की गयी. जुलूस में शामिल लोग जयपाल सिंह मैदान, बिरसा चौक होते स्टेशन रोड पहुंचे. इस दौरान जयपाल सिंह मुंडा मैदान में जयपाल सिंह मुंडा के स्मारक व बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया गया. इसके बाद विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए जुलूस में शामिल लोग पुनः बिरसा चौक पहुंचे. विजय जुलूस सह आभार यात्रा में लोग नाचते-गाते बढ़ रहे थे. साथ ही आतिशबाजी की जा रही थी. मौके पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि तोरपा विस से जनता के सहयोग व आशीर्वाद से विजयी हुए हैं. मैं पहले आप का बेटा और आपका भाई हूं. इसके बाद बाद मैं विधायक हूं. आपके आशीर्वाद, प्यार व स्नेह से आज मैं विधायक बना हूं. क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना भी हमारी प्राथमिकताओं में से एक है मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल कंडूलना, खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर खान, जिला सचिव शफीक खान, केंद्रीय सदस्य फिरोज अली, बानो जिला परिषद सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बिरजो कंडूलना, बानो प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग, विदेशिया बड़ाइक, मनीर खान, जगदीश बागे, तूरतन बाडिंग, अमित बाडिंग, मो तनु, बोवास तोपनो, अमुश कंडूलना, मुखिया अनिल लुगून, आलोक बरला, मो अशरफ मुखिया प्रीति बुढ, कृपा हेमरोम, सोमारी कैथवार आदि उपस्थित थे. संचालन प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग व धन्यवाद ज्ञापन जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडूलना ने किया.

विधायक को जीत पर दी बधाई

कोलेबिरा.

कोलेबिरा विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नमन बिक्सल कोनगाड़ी की तीसरी बार जीत हासिल करने पर कोलेबिरा प्रखंड समिति के सदस्यों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में श्यामलाल प्रसाद, अनिल समद, सुनील खड़िया, लूथर सुरीन, फुलकेरिया डांग, अमृत डुंगडुंग, राकेश कोंगाड़ी, जोसेफ सोरेंग, सुरेश द्विवेदी, रणधीर कुमार साहू, तजमुल खान, अल्बिनुस लुगून, संजय पॉल केरकेट्टा, महिमा केरकेट्टा, स्कोटलास्टिका डांग, एरेन केरकेट्टा, अनिल सोरेंग आदि शामिल हैं.

क्रिसमस गैदरिंग सह मेला उत्सव 17 दिसंबर से

सिमडेगा.

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कंबाइंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन की बैठक पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्रिसमस गैदरिंग सह मेला उत्सव कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक अलबर्ट एक्का स्टेडियम में क्रिसमस गैदरिंग सह मेला उत्सव का आयोजन किया जायेगा. गैदरिंग कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व बाहर से आये कलाकारों द्वारा नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. गैदरिंग में विभिन्न तरह की दुकान व व्यंजनों के स्टॉल लगाये जायेंगे. इसके अलावा झूला व बच्चों के मनोरंजन के लिए अन्य खेल तमाशों की व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सदस्यों के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया. बैठक में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, पतरस लकड़ा, उत्तम लकड़ा, गाब्रिएल लकड़ा, अजीत नवरंगी, कुलदीप किंडो, बीरेंद्र तिर्की, नॉमिता बा, नवीन बीरेन तिर्की, अनूप लकड़ा, शीतल तिर्की, दीप, जॉनी, सतीश आदि उपस्थित थे.

आमिर अहमद हाशमी स्मृति नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 11 से

सिमडेगा.

आजाद हिंद क्लब की बैठक मंगलवार की देर शाम इस्लामपुर में हुई. अध्यक्षता मो ग्यास ने की. बैठक में दिवंगत पत्रकार आमिर अहमद हाशमी की स्मृति में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया. निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन ईदगाह मोहल्ला मैदान में 11 दिसंबर से किया जायेगा. टूर्नामेंट के विजेता टीम को 51 हजार नकद और उपविजेता को 31 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा. बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया, जिसमें मो गयास, शकील अहमद और शहजादा प्रिंस को संरक्षक, मो हारिश को अध्यक्ष, मो अफजाल और उमराज अंसारी को उपाध्यक्ष, मुजस्सम को सचिव, शाद को उप सचिव, अप्पू और शदाब को कोषाध्यक्ष , इरशाद को मीडिया प्रभारी बनाया गया. बैठक में वशी गुड्डन, मुनव्वर हुसैन, मीम अफजल, आकिब, अब्दुल बासित, अदनान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें