विस क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता : नमन विक्सल कोंगाड़ी

विस क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता : नमन विक्सल कोंगाड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:10 PM

सिमडेगा.

कोलेबिरा प्रखंड में शुक्रवार को विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी की जीत पर विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली गयी. आभार यात्रा अघरमा से शुरू हुई. समर्थकों ने विधायक का स्वागत किया. आभार यात्रा लसिया, बरसलोया, बुद्धू मोड़, लचरागढ़ ऐडेगा, तेलंगा खड़िया की मूर्ति पर माल्यार्पण, टूटीकेल उवि, रैसियां अंबाटोली, कोलेबिरा डोमटोली, तेलंगा खड़िया चौक माल्यार्पण करते हुए कोलेबिरा पहुंची. रणबहादुर सिंह चौक व मार्केट कांप्लेक्स में बिरसा मुंडा की प्रतिमा कर विधायक ने माल्यार्पण किया. इसके बाद नवाटोली छगरिबंधा से होते बंदरचुआं तक आभार यात्रा गयी. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि मैं पहले आपका बेटा व भाई हूं. बाद में विधायक हूं. आपका आशीर्वाद, प्यार और स्नेह से वे विधायक बने हैं. कहा कि क्षेत्र का विकास, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करना उनकी प्राथमिकता होगी.

सभी जाति व धर्म के लिए करेंगे काम : भूषण बाड़ा

सिमडेगा.

विधायक भूषण बाड़ा ने शनिवार को केरसई में आभार यात्रा निकाल कर जनता को जीत के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर विधायक समेत जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य समरोम पॉल तोपनो व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर जीत की बधाई दी. आभार यात्रा के दौरान लोगों ने विधायक को बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की. विधायक ने कहा जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ चुनाव जिताया है. उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. विधायक ने कहा कि उंच-नीच, गरीबी-अमीरी के भेदभाव से ऊपर उठ कर जनता की सेवा करेंगे. क्षेत्र में विकास की गति को रफ्तार देंगे. पिछले पांच वर्षों में जो काम अधूरे रह गये हैं, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की व जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी लोगों को जीत के लिए आभार जताया. मौके पर जिप सदस्य प्रेमा बड़ा, वाल्टर टोप्पो, मुखिया मुंश खेस, मुखिया फबियोला, मुखिया राहुल, बसंती, अगुस्ता, प्रखंड अध्यक्ष जेफरेन, मंडल अध्यक्ष मनोज, बंटी, सुरेन, मधुचंद, आलोक, असरानी, फिलिसिता, रजनी, संध्या, शशि सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ कमेटी सहित पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version