प्राथमिकता के आधार होगा विकास कार्य : विक्सल
प्राथमिकता के आधार होगा विकास कार्य : विक्सल
सिमडेगा.
विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी मंगलवार को ठेठईटांगर प्रखंड के पंडरीपानी पहुंच पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने उन्हें विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीता कर भेजा है. उसी तरह वह हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा. कहा कि विकास कार्य के तहत जो भी योजना उनसे संभव होगी, वह अपने मद से करने का कार्य करेंगे. वहीं जो बड़ी योजना होगी, उसे संबंधित विभाग से जिला और राज्य स्तर से पूरा कराने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. उन्होंने जीत दिलाने पर आभार जताते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो, तो उसे बतायें, उसे दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने पुल निर्माण कराने वाले संवेदक व विभाग के कर्मियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता व बेहतर सामग्री का उपयोग करने की हिदायत दी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष समी आलम, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, मंडल अध्यक्ष जॉनसन डांग, प्रमुख बिपिन मिंज, जिप सदस्य सामरोम टोपनो, प्रदेश सचिव जमीर खान, जिला उपाध्यक्ष फ्रांसिस बिलुंग, प्रदेश सचिव वारिस रजा, मंडल अध्यक्ष जॉन लकड़ा, पंचायत अध्यक्ष सुकवन जोजो, पंचायत अध्यक्ष सुनील जोजो, पंचायत अध्यक्ष रेने टेटे, जिला अल्पसंख्यक सचिव जमीर हसन, बीरबल बड़ाइक, क्यूम आलम, बांसजोर प्रभारी अमित डुंगडुंग, संजय हेरेंज, वाल्टर लुगून, केरिया अध्यक्ष अनिल सुरीन, 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश डुंगडुंग, सेबेस्टियन टेटे, उप प्रमुख जोर्जिना समद, समिति सदस्य अनिमा जोजवार, रजनी बागे, ज्योति लकड़ा, मीरास डुंगडुंग, शफीक अंसारी, लोरेंग टेटे, मनसित डुंगडुंग, मो अशजद, सिपरियन डांग आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है