18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड्डू गोपाल का दर्शन कर निहाल हुए भक्त

सिमडेगा जिले में धूमधाम से मनायी गयी जन्माष्टमी, मंदिरों में उमड़ी भीड़

सिमडेगा.

सिमडेगा में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. मंदिरों व घरों में श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने दिन भर व्रत रखा. इस दौरान घरों में उत्सव सा माहौल देखा गया. भक्तों ने श्रीकृष्ण की पालकी सजायी. मध्य रात्रि में श्री कृष्ण के जन्म के साथ ही भक्तों ने भगवान के बाल रूप के दर्शन किये. जन्माष्टमी पर्व पर शहरी क्षेत्र के महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर, रामजानकी मंदिर, थाना परिसर स्थित हनुमान वाटिका, गांधी मैदान स्थित देवराहा बाबा आश्रम, ठाकुरटोली शिव मंदिर, गुलजार गली मंदिर, नीच बाजार मंदिर, केलाघाघ राधेश्याम मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों को सजाया गया था. महावीर मंदिर व राम जानकी मंदिर में आकर्षक पालकी सजायी गयी, जिसमें लड्डू गोपाल को स्थापित किया गया. राम-जानकी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बच्चों में काफी उत्साह देख गया. समिति ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. राम-जानकी मंदिर परिसर में श्याम मित्र मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को झुमाया. महावीर मंदिर में पुरोहित नारायण दास व राम-जानकी मंदिर में पंडित वासुदेव गौतम ने सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया. महावीर मंदिर में बिहार के औरंगाबाद व डेहरी ऑन सोन के कलाकारों ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. कुंजनगर स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 26 अगस्त को शाम में भजन व रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रवींद्र मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, प्रियंका शर्मा समेत अन्य कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें