धुर्वा-कर्रा-कामडारा होते सिमडेगा तक सड़क फोरलेन बने : विधायक

धुर्वा-कर्रा-कामडारा होते सिमडेगा तक सड़क फोरलेन बने : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2025 9:57 PM

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा सत्र में धुर्वा होते हुए कर्रा, कामडारा, बसिया, कोलेबिरा सिमडेगा तक के पहुंच पथ को फोरलेन बनवाने की मांग की है. विधायक ने कहा कि रांची के धुर्वा, खूंटी के कर्रा, कामडारा, बसिया, कोलेबिरा होते सिमडेगा को जोड़ती है, जो कामडारा तक सिंगल रोड है. सिंगल रोड रहने के कारण यहां से गुजरने में वाहन चालकों को परेशानी होती है. विधायक ने सरकार के जवाब पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सिमडेगा जिला सड़क मार्ग पर आश्रित है. इस सड़क से होकर ओड़िशा, छतीसगढ़ के अलावा दक्षिण भारत भी लोग आना-जाना करते है. आज तक जिले को सिक्स लेन अथवा फोर लेन सड़क से नहीं जोड़ा गया है. सिमडेगा से राजधानी रांची पहुंचने में चार से पांच घंटे का समय लगता है. जबकि सिमडेगा से रांची की दूरी मात्र 170 किमी है. विधायक ने कहा कि फोर लेन सड़क नहीं रहने से कई बार मरीज समय पर रांची अस्पताल नहीं पहुंच पाते है. इससे हर साल दर्जनों लोगों की मौत हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सिंगल रूट की सड़क रहने से इस सड़क में हर दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होनी आम बात है. विधायक ने सदन में कहा कि झारखंड की पहचान खेल से है, जिसमे सिमडेगा के हॉकी खिलाड़ियों का बड़ा योगदान है. पूरे देश में हॉकी की नर्सरी के रूप में सिमडेगा जिले की पहचान है. राष्ट्रीय स्तर के हॉकी प्रतियोगिता होने की अपार संभावना है. सिमडेगा दो बार राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता की सफल मेजबानी कर चुकी है. इसके बाद भी सिमडेगा जिले को फोर लेन सड़क से जोड़ने की दिशा में कोई पहल नहीं किया जाना समझ से परे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है