पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने पर हुई चर्चा
पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने पर हुई चर्चा
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने बुधवार को बानो प्रखंड दौरा किया. मौके पर उन्होंने सर्वप्रथम पर्यटन स्थल डाडिंग का भ्रमण कर पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने पर चर्चा की. प्रखंड विकास पदाधिकारी मो नइमुद्दीन अंसारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. स्थानीय आमजनों द्वारा डाडिंग पर्यटन स्थल का विभिन्न बिंदुओं पर विकसित करने से संबंधित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. इसके बाद उपायुक्त ने बानो प्रखंड की बांकी पंचायत में बिरसा हरित ग्राम के तहत क्रियान्वित पांच बागवानी योजना का निरीक्षण किया. उन्होंने बागवानी में लगे पौधों का जायजा लिया. इस दौरान देखा कि कई सारे आम के पौधों पर दीमक लगे थे. उन्होंने लाभुक से पेड़ की बेहतर देखभाल करने की बात कही. दीमक से पौधे को बचाने के लिए तना को पेंट करने की बात कही. उपायुक्त ने रोजगार सेवक को जेएसएलपीएस से बागवानी सखी को टैग करने का निर्देश दिया, जिससे कि सभी पौधों का बेहतर देखभाल सुनिश्चित हो सके. उपायुक्त ने लाभुक को इंटर क्रॉपिंग करते हुए खाली स्थानों पर सब्जी समेत अन्य फसलों की खेती करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर परियोजना पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर ज्ञान कुमार व रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
मजदूरों ने की कम मजदूरी मिलने की शिकायत
सिमडेगा. झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने सड़क निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. श्रमिकों ने बताया कि रेजा व कुली को 250 से 300 के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा, जो निर्धारित दर से काफी कम है. श्री सिंह ने कहा कि सरकारी दर से मजदूरी नहीं दी जा रही है. कहा कि मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ठेकेदार सभी दर से भुगतान करें. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. कहा कि उपायुक्त से शिकायत की जायेगी तथा जांच कर कार्रवाई की मांग की जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि सिमडेगा जिले में कई जगहों पर निर्माण कार्य हो रहा हैं. कितु हर जगह मजदूरों को कम मजदूरी दी जा रही है. इस संबंध में श्रम अधीक्षक को कई बार लिखित देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यदि इसमें सुधार नहीं किया गया, तो प्रशासन के खिलाफ विशाल धरना-प्रदर्शन व जुलूस निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि बंगाली ठेकेदारों के खिलाफ भी अभियान चलाया जायेगा. मौके पर कृपा देवी, राजमती देवी, अनीता देवी, सुमित्रा देवी, केलीमेंट तिर्की, राजू सिंह, बुधराम, प्रफुल बरला, दिनेश कैथर, गौतम कैथर, निकोलस, विमल, सुरेंद्र, प्रदीप, सोनू आदि उपस्थित थे.अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई बैठक
सिमडेगा. समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय कक्ष में एसी ज्ञानेंद्र की अध्यक्षता में नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक हुई. बैठक में शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने, पार्किंग, दुकानदारों को वेंडिंग जोन में स्थान उपलब्ध कराने आदि मुद्दे पर चर्चा की गयी. साथ ही आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सदर, प्रशासक पदाधिकारी नगर परिषद समेत पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है