19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर पर चर्चा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 25 जनवरी को नगर भवन में आयोजित होने वाले मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को न्याय प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक पीडीजे प्रकोष्ठ में हुई

सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का आह्वान फोटो फाइल: 4 एसआइएम:10-बैठक में उपस्थित पीडीजे, डीसी, एसपी व अन्य सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 25 जनवरी को नगर भवन में आयोजित होने वाले मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को न्याय प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक पीडीजे प्रकोष्ठ में हुई. प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रधान जिला जज ने कहा कि झालसा के निर्देश पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागों का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति सह जोनल जज अनुभा रावत चौधरी उपस्थित रहेंगी. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाये. इसके लिए जिले के सभी विभागों से समन्वय बनाकर इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है. पीडीजे ने कहा कि शिविर में सभी विभागों का स्टॉल लगाकर लोगों को उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे जागरूक किया जाये. पीडीजे श्री सिन्हा ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए प्रचार प्रसार करने की बात कही. उपायुक्त सह प्राधिकार के सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिविर को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग रहेगा. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस दिशा में कार्य योजना तैयार करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे. बैठक में एसपी सह प्राधिकार के सदस्य सौरभ ने कहा कि मेगा लीगल इंपावरमेंट कैंप को सफल बनाने में पुलिस विभाग की ओर से आवश्यक सहयोग किया जाएगा. बैठक का समापन प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. बैठक में एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम मनीष कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोरायबुरू, सिविल सर्जन रामदेव पासवान, डीपीआरओ पलटू महतो, सदर बीडीओ समीर रौनियार सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें