लाभुकों को समय पर खाद्यान्न वितरण कराना सुनिश्चित करें : डीसी
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की हुई समीक्षा
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति, जनवितरण प्रणाली दुकान से संबंधित मामले, धान अधिप्राप्ति, चावल दिवस, धोती-साड़ी योजना, ग्रीन राशन कार्ड, पीवीटीजी डाकिया योजना समेत आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. जनवितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न वितरण को लेकर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुणा कुमारी व संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में समय पर खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें. साथ ही खाद्यान्न वितरण योजना को सुचारू रूप से व पारदर्शिता के साथ चलाने के लिए पीडीएस डीलरों को निर्देशित करने की बात कही. समीक्षा में पाया कि सिमडेगा जिले में चावल, दाल, नमक व चीनी वितरण काफी पीछे है. इस पर उपायुक्त ने 14 जनवरी 2025 को दाल व चीनी वितरण दिवस का आयोजन कर लाभुकों के बीच वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा चावल दिवस को लेकर उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक माह के 15-16 व 25-26 तारीख को चावल दिवस के रूप में मनाते हुए कार्डधारी लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कराने का काम करें. साथ ही राशन कार्ड में लाभुकों की ई-केवाइसी से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिले के शत-प्रतिशत लाभुकों का समय पर ई-केवाइसी कराने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शत-प्रतिशत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी योजना का लाभ देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति केंद्रों में धान क्रय व किसानों का निबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. उन्होंने जिले में चयनित सभी 23 लैंपसों में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया. उन्होंने चयनित सभी लैंपसों में धान खरीदारी में पारदर्शिता लाने की बात कही. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, अंचलाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की हुई समीक्षा
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना व प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा कर जरूरतमंदों को यथाशीघ्र योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024 -25 अंतर्गत प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा कर योजना से आच्छादित करने के लिए कुल 9167 लाभुकों की स्वीकृति दी. बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य उपस्थित थे.
समस्याओं का जल्द समाधान किया जायेगा
सिमडेगा. आम जनता की समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. इस दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी और आश्वस्त किया कि संज्ञान में आयी सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा. उपायुक्त के जनता दरबार में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिलाने, कब्जा जमीन को छुड़वाने समेत अन्य विषयों से संबंधित मामले आये. उपायुक्त ने जनता दरबार में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद सभी संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अग्रसारित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है