25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय महिला-पुरुष हॉकी टूर्नामेंट शुरू

राष्ट्रीय खेल दिवस

खेल दिवस

सिमडेगा.

राष्ट्रीय खेल दिवस सह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर जिला खेलकूद विभाग सिमडेगा व विभिन्न खेल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 19वीं मेजर ध्यानचंद पुरुष व महिला हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उद्घाटन सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी, फादर बेनेदिक, नरेंद्र अग्रवाल आदि द्वारा किया गया. उपायुक्त ने राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि सिमडेगा जिला खेल क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है. राज्य सरकार ने भी खेल के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. निश्चित रूप से आनेवाला भविष्य सिमडेगा के लिए उज्ज्वल होगा. जिला व प्रखंड खेल के विकास के लिए स्टेडियम बनाये जा रहे हैं. आनेवाले दिनों में सभी प्रखंड को स्टेडियम से आच्छादित किया जायेगा. एसपी ने कहा कि कहा कि सिमडेगा के खिलाड़ी हॉकी में काफी आगे हैं. इसके अलावा फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस समेत कई सारे खेल में भी सिमडेगा आगे बढ़ रहा है. खिलाड़ियों को और अधिक प्रोत्साहन देने की जरूरत है. मौके पर हॉकी संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी समेत अन्य उपस्थित थे.

बालिका में भरत व बालक वर्ग में एकलव्य दल विजेता

सिमडेगा.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस पर विद्यालय के चारों दल छत्रपति शिवाजी दल, आरुणि दल, एकलव्य दल व भरत दल के बीच खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में चारों दल के भैया-बहनों की दोनों टीम के बीच खो-खो का लीग मैच खेला गया. कुल अंकों के आधार पर बालिका वर्ग का फाइनल मैच भरत दल व शिवाजी दल के बीच खेला गया, जिसमें भरत दल की टीम विजयी हुआ. वहीं बालक वर्ग में एकलव्य दल व भरत दल के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें एकलव्य दल विजयी रहा. प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक द्वारा दोनों विजेता टीम को 2100 रुपये का चेक प्रदान किया गया. मौके पर आचार्य मनोज प्रसाद, आशीष बड़ाइक, मनोज कुमार, ओमप्रकाश आलोकनाथ साहू, निरंजन सिंह, अभय तिर्की, अनुज, गौरी देवी, सीमा कुमारी, सोनिया कुमारी, गीता कुमारी, टिकेश्वरी कुमारी, सुलोचना कुमारी, मुदित टोप्पो, ममता कुमारी, प्रमिला किंडो, आशा मुंडा, चंपा मांझी, सरिता कुमारी, मीरा कच्छप, संतोषी कुमारी, उषा कुमारी, अनिता कुमारी, रश्मि बड़ाइक, रोशनी कुमारी, अलका कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें