Diwali 2022: दीपावली के मौके पर सिर्फ दो घंटे ही पटाखे फोड़ सकेंगे. गुरुपर्व व छठ पर भी ये नियम लागू रहेगा. हालांकि पटाखा फोड़ने की अवधि (टाइमिंग) अलग-अलग है. सिमडेगा के उपायुक्त आर रॉनीटा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पटाखों का भंडारण एवं बिक्री पर विस्तृत चर्चा की गयी.
गांधी मैदान में पटाखों की बिक्री
दीपावली के मौके पर पटाखे मात्र दो घंटे तक ही फोड़े जा सकेंगे. दीपावली एवं गुरुपर्व पर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक आतिशबाजी कर सकेंगे. छठ में सुबह छह बजे से आठ बजे तक पटाखे फोड़े जा सकेंगे. भीड़भाड़ से दूर रह कर आतिशबाजी की जायेगी. इन पटाखों की बिक्री गांधी मैदान में की जायेगी.
Also Read: Diwali 2022: दिवाली पर मिलावटी पनीर, मिल्क केक और रसगुल्ला तो नहीं खा रहे ! ऐसे हुआ खुलासा
त्योहार को लेकर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
काली पूजा, लक्ष्मी पूजा एवं प्रिंस चौक में नवज्योति छठ पूजा समिति द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा अधिष्ठापित की जाती है. पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये. चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई, अस्थायी शौचालय का निर्माण, वाहन पार्किंग, आवागमन की सुविधा सहित अन्य सुविधाएं समय से बहाल करने का निर्देश दिया गया.
दीपावली एवं छठ पूजा की शुभकामनाएं
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दीपवाली एवं छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है. बैठक में उपविकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्त्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए डोडराय, डीएसपी पतरस बरवा समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: दिवाली पर झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या है पूर्वानुमान
रिपोर्ट: मो इलियास, सिमडेगा