8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसंधान में वैज्ञानिक तरीकों को अपनाते हुए बेहतर साक्ष्य प्रस्तुत करें :पीडीजे

अनुसंधान में वैज्ञानिक तरीकों को अपनाते हुए बेहतर साक्ष्य प्रस्तुत करें :पीडीजे

सिमडेगा. झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार व सिमडेगा जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिमडेगा के सभागार में मामलों के जांच अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण सह कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में न्यायिक पदाधिकारियों ने जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को मामलों के अनुसंधान के तरीकों के बारे विस्तृत जानकारी दी. पीडीजे ने कहा कि किसी भी मामले में दोषियों को सजा दिलाने में कांड का अनुसंधान बहुत मायने रखता है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान के दौरान वैज्ञानिक तरीकों को अपनाते हुए बेहतर साक्ष्य प्रस्तुत कर दोषियों को उनके द्वारा किये गये अपराध की सजा दिलायी जा सकती है. पीडीजे ने कहा कि न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए सही तरीके से साक्ष्य एकत्र कर न्यायालय,पुलिस और चिकित्सक के आपसी सामंजस्य से किसी भी अपराधी को सजा दिलायी जा सकती है तथा समाज में न्याय स्थापित किया जा सकता है. पीडीजे सह स्पेशल जज पॉस्को राजीव कुमार सिन्हा ने पोस्को से जुड़े मामलों के अनुसंधान के बारे बताया. एडीजे ने एनडीपीएस केस में मादक पदार्थों की जब्ती व उसके प्रमाण पत्र लेने के तरीकों के बारे जानकारी दी. एसपी सौरभ कुमार ने मोटर दुर्घटना से संबंधित मामलों के अनुसंधान के बारे जानकारी दी. सीजेएम मनीष कुमार सिंह ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले हिंसा से जुड़े केस के अनुसंधान के बारे बताया. प्रशिक्षण सह कार्यशाला में एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम मनीष कुमार सिंह, प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, पुलिस उपाधीक्षक रणवीर सिंह, एपीपी, सभी अंचल के पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें