Loading election data...

Jharkhand Crime News: महिला डॉक्टर पर बना रहे थे शादी का दबाव, यौन शोषण के आरोप में डॉ आकाश भेंगरा अरेस्ट

Jharkhand Crime News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित चिकित्सक ने डॉक्टर आकाश भेंगरा पर आरोप लगाया कि 6 जुलाई की रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित महिला चिकित्सक के क्वार्टर नंबर 3 में डॉक्टर भेंगरा आये और शादी के लिए दबाव डालने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 11:44 AM

Jharkhand Crime News: झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक (डॉक्टर) ने लचडागढ़ उपस्वास्थ्यकेंद्र के चिकित्सक आकाश भेंगरा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़ित महिला चिकित्सक ने कोलेबिरा थाना में आवेदन देकर चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की है. आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शादी का बना रहे थे दबाव

झारखंड के सिमडेगा में डॉक्टर आकाश भेंगरा पर गंभीर आरोप लगे हैं. महिला डॉक्टर ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में कोलेबिरा थाना में महिला डॉक्टर ने प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस रेस हुई और डॉक्टर आकाश भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में महिला चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित महिला चिकित्सक ने चिकित्सक डॉक्टर आकाश भेंगरा पर आरोप लगाया कि 6 जुलाई की रात्रि लगभग 11 बजे कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित महिला चिकित्सक के क्वार्टर नंबर 3 में डॉक्टर भेंगरा आये और शादी के लिए दबाव डालने लगे. किंतु महिला चिकित्सक ने मना कर दिया. इसके बाद डॉ आकाश भेंगरा ने मना करने के बाद भी उनके साथ जबरदस्ती की.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: सिमडेगा में महिला डॉक्टर से छेड़खानी मामले में आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

यौन शोषण डॉ आकाश भेंगरा गिरफ्तार

महिला चिकित्सक के द्वारा बार-बार मना करने पर भी डॉक्टर आकाश नहीं माने और बदतमीजी करते रहे. इस संबंध में महिला चिकित्सक ने कोलेबिरा थाने में आवेदन देकर डॉ आकाश भेंगरा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. महिला चिकित्सक के आवेदन पर कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 44/ 2022 के तहत यू/ एस धारा 452/ 376/ 511 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. इधर, मामला दर्ज करने के बाद आरोपी चिकित्सक डॉ आकाश भेंगरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Shravani Mela 2022: श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करना होगा आसान, रोज चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

रिपोर्ट: रविकांत साहू, सिमडेगा

Next Article

Exit mobile version