डॉ मनमोहन सिंह कुशल राजनेता व अर्थशास्त्री थे : भूषण
डॉ मनमोहन सिंह कुशल राजनेता व अर्थशास्त्री थे : भूषण
सिमडेगा. देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने शोक संवेदना व्यक्त की है. भूषण बाड़ा ने दुख जताते हुए कहा कि 21वीं सदी के सफलतम प्रधानमंत्री के रूप में डॉ मनमोहन सिंह हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे. डॉ मनमोहन सिंह एक कुशल राजनेता व अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नयी दिशा मिली. उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने अपने कार्यकाल में आर्थिक सुधारों की दिशा में काफी कार्य किया. विधायक ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री समेत विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी. संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था. प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किये.
डॉ मनमोहन सिंह ने उदारवादी भारत की कल्पना की थी : विक्सल
सिमडेगा. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को उनकी दूरदर्शी सोच के लिए हमेशा याद किया जायेगा. कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए कई ऐसे फैसले लिए, जिसने देश के विकास की नींव रखी. वह एक विजनरी लीडर थे. उनके आधुनिक सुधारों ने आधुनिक भारत को एक नया आकार दिया. उनकी सादगी हमेशा लोगों को प्रेरित करती रहेगी. डॉ मनमोहन ईमानदारी, सादगी, सज्जनता, सरलता, विनम्रता, बुद्धिमत्ता एवं दूरदर्शिता की प्रतिमूर्ति थे. आर्थिक उदारीकरण के शिल्पकार डॉ मनमोहन सिंह ने आधुनिक व स्वावलंबी भारत की नींव रखी. उनका जाना एक व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने कहा कि वे उन दिग्गजों में से एक थे, जिन्होंने एक नये उदारवादी भारत की कल्पना की थी.
डॉ मनमोहन सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि
सिमडेगा. देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जिला प्रशासन ने शोकसभा का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया.उपायुक्त अजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है