18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अत्याधिक बारिश होने से सिमडेगा में स्थित ये पुलिया बही, कई गांवों का संपर्क टूटा

प्रखंड के मामाभगिना-टिकरा मुख्य पथ के बघियाटांड़ झरिया के पास बनी पुलिया शनिवार देर रात से आई मूसलाधार बारिश से बह गयी. यह पथ गांगुटोली जामडीह मुख्य पथ के साथ प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है

प्रखंड के मामाभगिना-टिकरा मुख्य पथ के बघियाटांड़ झरिया के पास बनी पुलिया शनिवार देर रात से आई मूसलाधार बारिश से बह गयी. यह पथ गांगुटोली जामडीह मुख्य पथ के साथ प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. पुलिया बहने से टिकरा,सेमेरिया सहित कई गांवों का सम्पर्क पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय से कट गया.

पहली बरसात में ही पुलिया बह जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों को पगडंडीयों के रास्ते आवागमन करना पड़ रहा है. इधर ग्रामीणों ने प्रखंड एवं जिला के अधिकारियों से ध्यान आकृष्ट कराते हुए नयी पुलिया निर्माण की मांग की है.

बारिश के कारण टूट कर दो भागों में बंटी सड़क :

बानो. बानो प्रखंड के जमतई पंचायत के हुरदा मुख्य बाजार से इंदडीपाटोली जाने वाली कच्ची सड़क रात्रि में हुई तेज बारिश से बह गयी. जिससे डीपाटोली से हुरदा जाने वाले लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. हुर्दा क्षेत्र मे लगातार वर्षा के कारण से पानी का बहाव तेज होने लगा जिससे सड़क टूट गयी और सड़क दो भागों में विभाजित हो गयी. जानकारी मिलने पर जमतई पंचायत के पूर्व मुखिया अमरेन जोजो वहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.ग्रामीणों का कहना है समय रहते अगर सड़क को नहीं बनायी गयी, तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें