दुखनी क्रिकेट क्लब ने कोलेबिरा क्रिकेट क्लब को हराया

दुखनी क्रिकेट क्लब ने कोलेबिरा क्रिकेट क्लब को हराया

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:42 PM

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे जिला स्तरीय क्रिकेट लीग में ग्रुप एफ का अंतिम मैच कोलेबिरा क्रिकेट क्लब बनाम दुखनी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलेबिरा क्रिकेट क्लब ने 147 रन बनाये, जिसमें अनुराग कुमार ने 53, करण ने 32 व राहुल ने 31 रन बनाये. दुखनी क्रिकेट क्लब की ओर से निखिल राज ने दो विकेट, वर्धन व आर्यन ने एक-एक विकेट प्राप्त किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुखनी क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें नीरज कुमार ने 41, अमन कुमार ने 29 और निखिल राज 23 रनों का योगदान दिया. कोलेबिरा क्रिकेट क्लब की ओर से करण ने दो विकेट प्राप्त किये. आज का मैन ऑफ द मैच निखिल राज को दिया गया. क्वालीफायर मैच (सुपर डिवीजन ) का मैच 28 दिसंबर से शुरू किया जायेगा. आज के मैच में अंपायर की भूमिका धनंजय, सुल्तान, राम और रितिक ने निभायी.

तमिलनाडु ड्रैगन्स हॉकी टीम का सिमडेगा में किया गया स्वागत

सिमडेगा. तमिलनाडु ड्रैगन्स की टीम रांची जाने के क्रम में सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंची. स्थानीय हॉकी खिलाड़ी व हॉकी सिमडेगा के पदाधिकरियों ने टीम का स्वागत किया. तमिलनाडु ड्रैगन्स टीम अपने अगले मैच के लिए रांची जा रही थी. टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि सिमडेगा पूरे भारत में हॉकी का केंद्र बना हुआ है. हॉकी सिमडेगा के लोगों ने बताया कि यहां की जमीन से 50 से भी अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार हुए है. तमिलनाडु ड्रैगन्स के खिलाड़ियों ने स्थानीय युवा खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान की. खिलाड़ियों से बातचीत की और हॉकी के बारे में अपना ज्ञान साझा किया. टीम के खिलाड़ियों के एस्ट्रोटर्फ में बच्चे व बड़े खिलाड़ियों के साथ पसीना बहाया.

राजेश सिंह अध्यक्ष व यासीन शेख बने सचिव

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में ऑटो चालक संघ की बैठक मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ऑटो चालक संघ की पुरानी समिति को भंग करते हुए नयी समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष राजेंद्र करकेट्टा, राजकुमार महतो, सचिव यासीन शेख व उपसचिव राजू श्रीवास्तव को बनाया गया. इसके अलावा नदीम अख्तर, विल्सन, दिलीप, सिंगरू, इमरोज, मनोज अग्रवाल, विराज, सलाउद्दीन, राजकुमार महतो, राजेंद्र कुमार, राजू श्रीवास्तव, मो इस्लाम, मुश्ताक, शेर अली को सदस्य बनाया गया. बैठक में मौजूद जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बखला भी शामिल होकर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी चालक अपने वाहन के सभी कागजात दुरुस्त रखें तथा गाड़ी चलाते समय नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि यदि दुर्घटना में चालक की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को दो लाख का मुआवजा मिलेगा. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने पर किसी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं होगी. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी ऑटो चालक को यूनियन का पहचान पत्र दिया जायेगा. कहा कि सभी चालक नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलायें. सभी चालक को यूनियन में पांच सौ रुपये फीस जमा कर रजिस्ट्रेशन करा लें. रजिस्ट्रेशन के बिना ऑटो नहीं चलायेंगे. कहा कि कहा कि अगर कोई ऑटो चालक यूनियन की नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उसको संगठन से निष्कासित किया जायेगा. सचिव यासीन शेख ने कहा कि सभी अपना आधार कार्ड व रंगीन फोटो जमा कर देंगे, ताकि पहचान पत्र बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version