सिमडेगा : लचरागढ़ प्रिंस चौक में 44 वर्षों से हो रही है दुर्गा पूजा

रामलीला देखने के लिए पंचायत के अलावा विभिन्न गांव के लोग सैकड़ों की तादाद में पहुंचते थे. समिति का गठन 1980 में शक्ति संघ दुर्गा पूजा समिति के नाम से किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2023 1:01 PM

बानो : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ प्रिंस चौक में शक्ति संघ दुर्गा पूजा समिति दुर्गा पूजा का आयोजन 1978 से कर रही है. गांव के स्वर्गीय लक्ष्मण साहू, रवि बीसी, सुरेंन बीसी, मुरलीधर पंडा, भरतु दूबे ,जगन्नाथ पंडा ने 1978 में दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी. इसके बाद लगातार 44 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. शुरुआती दौरान में काफी कम पैसे में ही दुर्गा पूजा का आयोजन होता था. समिति के सदस्यों ने बताया कि एक हजार से भी कम राशि में दुर्गा पूजा संपन्न हो जाती थी. शुरुआत के समय में रामलीला का पाठ सदस्य करते थे. स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला प्रस्तुत किया जाता था.

रामलीला देखने के लिए पंचायत के अलावा विभिन्न गांव के लोग सैकड़ों की तादाद में पहुंचते थे. समिति का गठन 1980 में शक्ति संघ दुर्गा पूजा समिति के नाम से किया गया. इसके बाद से ही मंडप का निर्माण किया जाने लगा. वर्तमान में भव्य मंडप का निर्माण किया जा रहा है. इस वर्ष बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. समिति के आशीष साहू, सुरेश द्विवेदी ,विनीत पंडा, प्रवीण साहू, संजू साहू ,सुमित पंडा, मनीष राय, अमित पंडा, वरुण द्विवेदी, विप्रो सुदामा, विशाल पंडा, आनंद पंडा, आनंद सिंह, अनिल काशी, राहुल साव, पिंटुटू पंडा, भागीरथी साहू के अलावा अन्य लोग दुर्गा पूजा तैयारी में लगे हुए हैं.

Also Read: सिमडेगा में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

तालाब की सफाई की गयी

सिमडेगा. बीरू में समाज सेवी प्रेम कुमार के नेतृत्व में दुर्गा पूजा को लेकर तालाब की साफ-सफाई की गयी. इस अवसर पर ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर मंदिर के निकट स्थित तालाब की सफाई की. प्रेम कुमार ने बताया कि पूजा के बाद उक्त तालाब में ही मूर्ति विसर्जन किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version