Durga Puja: CCTV की जद में रहेगा सिमडेगा का पूजा पंडाल, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
दुर्गापूजा को लेकर सिमडेगा जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. शांति समिति की बैठक में एसडीओ ने सभी पूजा समितियों को सरकारी गाइडलाइन के तहत पूजा करने पर जोर दिया. वहीं, समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
Durga Puja: दुर्गापूजा को लेकर सिमडेगा के सदर थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों के सभी दुर्गापूजा पंडाल के अध्यक्ष सचिव, दुर्गापूजा समन्वय समिति के पदाधिकारी, अंजुमन के पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी पूजा पंडालों से संबंधित जो भी समस्या है, वे लोग सीधे मुझे अवगत कराएं. समस्याओं का तत्काल समाधान करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा.
बिजली व्यवस्था दुरुस्त करे विभाग
एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में दुर्गापूजा से पहले बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा. जितने भी सोलर लाइट लगे हुए है उसमें कीट बदलकर लाइट को चालू कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं मूर्ति विसर्जन तालाब परिसर में भी लाइट की व्यवस्था की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्त लहजे में बिजली विभाग के एसडीओ को आदेश दिया कि वे हर किसी का फोन उठाएं. फोन नहीं उठाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फोन नहीं उठाने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. बिजली विभाग को 2 दिनों के अंदर सभी पूजा पंडालों से संबंधित रास्तो का निरीक्षण कर पेड़ की डालियों की कटाई का निर्देश दिया गया.
ड्रोन कैमरे से रहेगी नजर
सभी पूजा पंडाल में आवश्यकता के अनुसार सर्वे करके मोरम डालने का काम किया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा पूजा पंडालों में लगाना है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करा लिया गया है. विसर्जन शोभा यात्रा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से वीडियोग्राफी के अलावे ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी. सभी पूजा पंडालों से आग्रह किया गया कि वह लोग शांतिपूर्ण पूजा को संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करे. प्रशासन पूजा पंडालों को हर संभव सहयोग करने को तैयार है.
Also Read: Prabhat Khabar Impact: झारखंड में मृत किसान भी बनते हैं कर्जदार, मंत्री चंपई सोरेन ने लिया संज्ञान
सरकारी गाइडलाइन का हो पालन
अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हर्षोल्लास के साथ पूजा मनाना है. बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ ए डोडराय, बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज, इंस्पेक्टर दयानंद कुमार, नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, जिप सदस्य शांताबाला केरकेट्टा के अलावे जनप्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य भी मौजूद थे. स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने किया.
रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.