13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के सशक्तीकरण के लिए शिक्षा जरूरी : विधायक

खालीजोर पल्ली में लगा धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक जागरूकता सेमिनार

सिमडेगा

. कुरडेग प्रखंड के खालीजोर पल्ली में एकदिवसीय धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक भूषण बाड़ा व फादर अगुस्टीन कुजूर उपस्थित थे. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि समाज के लोगों को हर दृष्टिकोण से जागरूक करने के लिए आहूत यह कार्यक्रम सराहनीय है. इस आयोजन से समाज के लोग संगठित होंगे तथा सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक रूप से भी जागरूक होंगे. उन्होंने कहा कि आर्थिक व सामाजिक सशक्तीकरण के लिए शिक्षा जरूरी है. विधायक ने कहा कि दुनिया के जो भी देश आज समृद्ध और शक्तिशाली हैं, वे शिक्षा के बल पर ही आगे बढ़े हैं. इसलिए आज समाज के जो लोग विकास की मुख्य धारा से बाहर हैं, उन्हें शिक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होकर राजनीतिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने की अपील की. कार्यक्रम में सेत कुमार एक्का, पाकरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तेलेस्फोर टोप्पो, काथलिक सभा अध्यक्ष रॉबर्ट तिर्की, भिखारिएट अध्यक्ष पीटर खाखा, 20 सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो, फादर विपिन सोरेंग, जॉनन बेक, बसंत बेक, जेवियर टोप्पो, किशोर किड़ो, बसंत, मनोज बारला, मिखाएल मिंज व पल्ली के प्रत्येक यूनिट काथलिक सभा, युवा संघ, महिला संघ के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें