तस्करी के लिए रखे गये आठ पशु जब्त

कोलेबिरा पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:03 PM
an image

कोलेबिरा.

कोलेबिरा पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे आठ पशुओं को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि कोलेबिरा-बरवाडीह पथ स्थित मरियम टोंगरी के समीप पशु तस्करों द्वारा आठ पशुओं को तस्करी के लिए रखा गया है. तस्करों द्वारा पशुओं को ले जाने के लिए एक पिकअप वैन (ओडी-23डी-0823) को मंगाया गया था. किंतु वह पिकअप कीचड़ में फंस गया. इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इसकी भनक तस्करों को लग गयी और तस्करों ने पिकअप वैन को किसी प्रकार कीचड़ से निकाला और पशुओं को वहीं पर छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पशुओं को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी.

फांसी लगा कर की आत्महत्या

जलडेगा

. प्रखंड के ओड़गा ओपी क्षेत्र के अनई पाहनटोली निवासी जोगना तोपनो (37 वर्ष) ने गमछा से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है. जोगना तोपनो की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह इधर-उधर घूमते रहता था. वह कुटुगिया निवासी दिलीप बुढ़ के घर में अपने पहने हुए गमछे से फांसी लगा ली. उस वक्त घर के सभी सदस्य खेत में धान रोपने के लिए गये थे. शाम को घर वापस आने पर जोगना तोपनो फंदे पर लटका देखा. घटना की सूचना ओड़गा पुलिस को दी गयी. ओड़गा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ट्रेन से गिर कर हुआ घायल

बानो

. जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस से कनारोआ टाटी स्टेशन के बीच पोल संख्या 526/18 के पास अज्ञात व्यक्ति गिर कर घायल हो गया. ओड़गा स्टेशन का निरीक्षण कर लौट रहे रांची रेल मंडल मंडल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा को घटना की जानकारी मिली. वे घायल को निरीक्षण ट्रेन से बानो रेलवे स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए संबलपुर जम्मूतवी ट्रेन से रांची भेजवा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version