एक्का क्लब रांची ने गोल्डन क्लब सिमडेगा को हराया

वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:36 PM

सिमडेगा.

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे 25वें अंतरराज्यीय वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को गोल्डन एफसी क्लब सिमडेगा बनाम एक्का फुटबॉल क्लब रांची के बीच खेला गया. इसमें एक्का फुटबॉल क्लब रांची की टीम 2-0 से विजयी रही. मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नवीन वीरेन तिर्की व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस आदिवासी मूलवासी प्रदेश सचिव अनूप लकड़ा समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. सोमवार को सरगुजा एफसी छत्तीसगढ़ बनाम एक्का फुटबॉल क्लब रांची के बीच मैच खेला जायेगा. आज के खेल को सफल बनाने में आयोजक राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, सचिव मोनू बड़ाइक, सलाहकार मतियस कुल्लू, महामंत्री रामजी यादव, उपाध्यक्ष अजीत नवरंगी, मीडिया प्रभारी राजेश बड़ाइक आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version