सिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र के अरानी गांव में रविवार की सुबह घर बनाने के दौरान हुए विवाद में बड़े भाई गणेश्वर साहू ने अपने पुत्रों के साथ मिल कर छोटे भाई भुनेश्वर साहू को पीट-पीट कर मार डाला. यह जानकारी देते हुए मृतक के बेटे दिलीप कुमार साहू ने बताया कि रविवार की सुबह घर बनाने को लेकर गणेश्वर साहू व भुनेश्वर साहू के बीच झड़प हुई. इसके बाद गणेश्वर साहू और उसके बेटे दुर्गा साहू ,रविकांत साहू व दिगंबर साहू द्वारा लाठी डंडे से उसके पिता भुनेश्वर साहू को जम कर पिटाई कर दी गयी. पिटाई की वजह से उसके माथे में गंभीर चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें सिमडेगा सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया गया. किंतु रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद पासवान ने आरोपी गणेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके तीन आरोपी बेटे घर से फरार थे. थाना प्रभारी ने कहा कि तीनों बेटों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
BREAKING NEWS
बड़े भाई ने बेटों के साथ मिल कर की छोटे भाई की हत्या
सदर थाना क्षेत्र के अरानी गांव की घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement