डायना बिसाही से जुड़े अलग-अलग मामले में कुल चार लोगों की हत्या कर दी गयी. लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र की मंगरा पंचायत के अमडीहा गांव में डायन बिसाही के आरोप में कुछ ग्रामीणों ने वृद्ध दंपती कृत सिंह (70) व उनकी पत्नी तुलसमनिया देवी (65) की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक के पुत्र नगीना सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी. यह घटना रविवार देर रात की है. वहीं, सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड के मामाभगिना मुंडूटोली गांव में सोमवार को दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गयी. मृतकों में सबन जोजो के बेटे पीटर जोजो (45) और आशिफ जोजो (47) शामिल हैं. पांच दिन पहले ही इनकी बूढ़ी मां को डायन बता कर मारपीट की गयी थी, जो अब भी रिम्स में भर्ती है. आरोपी नवीन भेंगरा भी इसी गांव का रहनेवाला है.
घटना दोपहर 1:00 से 2:00 बजे के बीच की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जलावन की लकड़ी भी बरामद कर ली है, जिससे दोनों भाइयों की हत्या की गयी थी. ग्रामीणों ने बताया, कि बीते 12 जुलाई को नवीन भेंगरा ने पीटर जोजो और आशिफ जोजो की बूढ़ी मां पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की थी. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. इस घटना से गुस्साये आशिफ और पीटर सोमवार को नवीन भेंगरा के घर पहुंचे और उसे बुरा-भला कहने लगे इसी दौरान नवीन भेंगरा ने जलावन की लकड़ी से दोनों भाइयों को मार डाला.
वृद्ध दंपती अलग घर में रहते थे
लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र की मंगरा पंचायत के अमडीहा गांव की मुख्य सड़क के किनारे वृद्ध दंपती ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना नया घर बनाया था. दोनों उसी में रह रहे थे, जबकि उनके दोनों पुत्र क्रमश: नगीना सिंह और अरुण सिंह अपने पुराने घर में रहते हैं. सोमवार सुबह नगीना सिंह अपने माता-पिता से मिलने पहुंचे, तो देखा की दोनों घर के कमरे में गिरे हुए हैं. उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान थे. मृतक की नतिनी देवंती देवी ने बताया कि चार वर्ष पूर्व गांव के ही पहलवान सिंह सहित गांव के कुछ अन्य लोगों ने उसके नाना-नानी पर डायन-ओझा होने का आरोप लगा कर मारपीट की थी. इसके बाद भी गांव के लोग बराबर डायन बिसाही का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित किया करते थे.
Also Read: अपराधी अमन साहु के गुर्गों ने एटीएस डीएसपी और रामगढ़ के दारोगा को मारी गोली, मेडिका में भर्ती