10 घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति
परेशानी
सिमडेगा. शहर के सदर अस्पताल के निकट मुख्य पथ के किनारे लगा बिजली पोल गुरुवार की अहले सुबह एक अज्ञात वाहन ने धक्का से टूट गया. इससे शहरी क्षेत्र में 10 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह लगभग 3.30 बजे एक अज्ञात ट्रक चालक ने सदर अस्पताल के निकट 11 हजार बिजली प्रवाहित पोल में टक्कर मार दी, जिससे पोल टूट कर 20 फीट दूर जा गिरा. पोल में लगे तार में शॉट सर्किट हुआ और पॉवर हाउस से सप्लाई बंद हो गयी. सप्लाई बंद होने प्रिंस चौक, सलडेगा, सोनार टोली, ठाकुर टोली, गांधी मैदान, तसर सेंटर रॉड, कुंजनगर के अलावा अन्य जगहों की बिजली सप्लाई ठप हो गयी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस घटना के बाद सदर अस्पताल की भी बिजली सप्लाई बंद रही, जिससे मरीजों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल प्रबंधन द्वारा जनरेटर नहीं चालू किया गया. इधर बिजली विभाग द्वारा उक्त स्थान पर नया पोल लगा कर बिजली सप्लाई दिन के लगभग डेढ़ बजे चालू किया गया.