सिमडेगा, इलियास. झारखंड के सिमडेगा जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के दरीडीह टीसीकोना में मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे जंगली हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला. मृतका जंगल में महुआ चुनने गयी थी. इसी दौरान हाथी ने कुचलकर मार डाला. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान मृतका के पुत्र को 10 हजार रुपये सहयोग राशि दी.
महुआ चुनने के दौरान हाथी ने कुचलकर मार डाला
जानकारी के अनुसार दरीडीह महुआटोली निवासी 52 वर्षीया उपोवासी देवी मंगलवार की सुबह महुआ चुनने घर से कुछ दूर टीसीकोना जंगल के पास गयी थी. इसी क्रम में दो जंगली हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला. ग्रामीणों ने बताया कि एक बड़ा हाथी है और उसके साथ एक बच्चा है. घटना के बाद दोनों हाथी रोड पार कर जेरवा के नीचे जंगल की तरफ चले गये. सूचना मिलते ही रेंजर नथुनी सिंह, थाना प्रभारी नरेश मरांडी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी ने महिला के सिर को पैर से कुचल दिया है, जिससे महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. महिला का पुत्र संजय साय ने बताया कि मां महुआ चुनने सुबह पांच बजे के करीब घर से निकली थी और मैं खेत में हल चलाने गया था.
Also Read: झारखंड: गरीबों को स्वस्थ रखने वाली अटल मोहल्ला क्लिनिक खुद क्यों है बीमार?
मृतका के पुत्र को मिली सहयोग राशि
मौके पर थाना प्रभारी ने आवश्यक कार्रवाई की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया. रेंजर ने मौके पर महिला के पुत्र को 10 हजार रुपये सहयोग राशि के रूप में दी. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूर्ण होने पर मुआवजे की पूरी राशि दे दी जायेगी. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, कर्मचारी शैलेश डुंगडुंग, उपमुखिया हरिनंदन साय, एएसआई दुर्योधन उरांव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.