हाथी ने महिला को कुचल कर मार डाला
हाथी के क्षेत्र में रहने से ग्रामीणों में भय व्याप्त
ठेठईटांगर.
जामपानी कुसुमटोली में गुरुवार की रात हाथी ने महिला को कुचल कर मार डाला. वन विभाग व पुलिस प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जोराम पंचायत के जामपानी कुसुमटोली में लगभग 45 वर्षीय महिला अनिता किरण बिलुंग घर में अकेली थी. गर्मी लगने के कारण घर से बाहर आंगन में सोयी हुई थी. इस क्रम में अचानक हाथी वहां आ गया. महिला भागने के क्रम में हाथी की चपेट में आ गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सुबह में घटना की जानकारी मिलने पर प्रमुख विपिन पंकज मिंज, विधायक प्रतिनिधि मो कारू, जेएमएम जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना, पुलिस व वन विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये मुआवजा के रूप में उपलब्ध कराया गया. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, रावेल लकड़ा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद करने की बात कही. हाथी के क्षेत्र में रहने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है