14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल…

जन्माष्टमी पर्व पर मंदिरों व घरों में श्रद्धालुओं ने पूजा कर की सुख-समृद्धि की कामना

सिमडेगा.

सिमडेगा जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी. इसको लेकर हर तरफ भक्ति का माहौल दिखा. जिले के सभी मंदिर व देवालय हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की जयकारे से गुंजायमान रहे. भक्तों ने मंदिरों व घरों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. भक्तों ने अपने-अपने घरों में भगवान श्री कृष्ण की पालकी सजायी. मध्य रात में श्री कृष्ण के जन्म के साथ भक्तों ने भगवान के बाल रूप के दर्शन किये. मंदिरों में बाल गोपाल के जन्म के बाद स्नान करा कर सुंदर व मनमोहन वस्त्र धारण कराया गया. इसके बाद पुरोहित ने पूजा-अर्चना करा बाल गोपाल का प्रिय भोग, मक्खन आदि अर्पित कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. साथ ही पूरे दिन उपवास रख कर मंदिर आयी महिलाओं व युवतियों ने बाल गोपाल के जन्म के बाद उनकी पूजा की. रामजानकी मंदिर श्याम मित्र मंडल के स्थानीय कलाकारों ने भजन संध्या का आयोजन किया. इसमें संजय शर्मा, पवन जैन राज, आचार्य वासुदेव गौतम, राजेश शर्मा, विजय अग्रवाल ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किये. मौके पर धर्मार्थ समिति ने बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की. बाल गोपाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में काफी संख्या में बच्चे शामिल हुए. भाग लेने वाले सभी बच्चों को धर्मार्थ समिति ने उपहार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के आयोजन में राम जानकी मंदिर के पुजारी आचार्य वासुदेव गौतम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. गांधी मैदान स्थित देवराहा बाबा मंदिर में भी जन्माष्टमी मनायी गयी. मंदिर में भगवान कृष्ण की आकर्षक पालकी सजायी गयी. आचार्य विद्याबंधु शास्त्री ने विधिवत पूजा करायी. पूजा के बाद भगवान श्रीकृष्ण की महाआरती हुई. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इधर, महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार की रात जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजि किया. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इससे पूर्व डीडी सिंह ने उपायुक्त को सम्मानित किया. मौके पर भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बाहर से आये कलाकारों मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरि सिंह, प्रदीप शर्मा, मुकेश कुमार वर्णवाल, हरिश्चंद्र गुप्ता तथा सुमित गुप्ता समेत अन्य लोगों का योगदान रहा. शहरी क्षेत्र के कुंजनगर स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. पंडित सतीश पाठक ने धार्मिक अनुष्ठान कराये. मौके पर भजन संध्या सह रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव, पूर्व वार्ड पार्षद बैजयंती देवी, आयोजक रामजी यादव ने संयुक्त रूप से किया गया. कलाकार रवींद्र मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, प्रियंका शर्मा ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को झुमाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें