Jharkhand News (रविकांत साहू, सिमडेगा) : सिमडेगा नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. शहरी क्षेत्र के मार्केट कॉम्प्लेक्स में गली नंबर 1 और 2 के अलावा अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानदारों पर 27 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. सीओ प्रताप मिंज के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
जानकारी के मुताबिक, मार्केट कॉम्प्लेक्स से ही कुछ दुकानदारों ने डीसी को अतिक्रमण से संबंधित शिकायत की थी. इसके आलोक में डीसी ने नगर परिषद एवं अंचलाधिकारी को मार्केट कॉम्प्लेक्स में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में सीओ प्रताप मिंज और नगर परिषद के सिटी मैनेजर एवं कर्मी शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए मार्केट कॉप्लेक्स के गली नंबर 1 और 2 के अलावे अन्य इलाकों में पहुंचे.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर परिषद के द्वारा दुकानदारों से 27 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. पिछले दिनों प्रशासन की पहल पर नगर परिषद के द्वारा मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों को 4 फीट का शेड दिया गया था. लेकिन, शेड के अंदर दुकान नहीं लगाने की हिदायत भी दी गयी थी.
इधर, लगातार शिकायतों के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. कई दुकानदारों को शेड के अंदर दुकान लगाते हुए पाया गया. शेड के अंदर दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर नगर परिषद ने जुर्माना लगाया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में मुख्य रूप से नगर परिषद के सिटी मैनेजर आकाश डेविड, ए बोदरा, जमादार सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.
इस दौरान सीओ पंकज मिंज ने दुकानदारों से कहा कि वे लोग अतिक्रमण ना करें. अतिक्रमण करने से रोड संकरा हो जाता है. आवागमन में लोगों को परेशानी होती है. दुकानदार अगर अतिक्रमणकारी नीति अपनाएंगे, तो प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जायेगी.
Posted By : Samir Ranjan.