सिमडेगा. सिमडेगा शहर को सुंदर व व्यवस्थित बनाने के लिए डीसी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर नगर परिषद सिमडेगा ने शुक्रवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर और कर्मियों ने शुक्रवार को शहर के बस स्टैंड, महावीर चौक और झूलन सिंह चौक के आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय कर रहे लोगों की दुकानों को हटाते हुए सामानों को जब्त किया गया. साथ ही फाइन जमा करवा कर वापस कर दिया गया. मौके पर व्यवसायियों को सख्त हिदायत दी गयी कि दोबारा अतिक्रमण कर दुकान नहीं लगायें. दोबारा अतिक्रमण करने पर नगर परिषद दंडात्मक कार्रवाई करेगी. ज्ञात हो कि एनएच समेत अन्य सड़कों के किनारे के दुकानदार बेतरतीब तरीके से अपने प्रतिष्ठान के इर्द-गिर्द सामान फैला कर रखते हैं, जिससे अक्सर पैदल चलने के साथ मार्केटिंग के लिए बाजार आनेवाले लोगों को पार्किंग की भी समस्या हो जाती है. ऐसे में सड़क पर वाहन खड़ा कर खरीदारी करनी पड़ती है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति पैदा होने लगती है. शहरी क्षेत्र में इस समस्या को देखते हुए डीसी के निर्देश पर सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की गयी. नगर परिषद ने व्यवसायियों से अपील की कि अपने प्रतिष्ठानों के सामानों के सलीके से दुकान की सीमा रेखा के अंदर रखें, जिससे पार्किंग स्थल और पैदल राहगीरों की राह में अवैध कब्जा न हो. लोग सुलभता के साथ खरीदारी आदि कर सके और सड़क पर फिर से जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो. कहा गया कि अतिक्रमण कर शहर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है