Enos Ekka latest News : झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का के मकान व जमीन पर इडी का कब्जा, इन मामलों में इडी ने दायर किया था पीएमएलए कोर्ट में आरोप पत्र

एनोस एक्का के मकान व जमीन पर इडी का कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2021 8:06 AM

Enos Ekka latest News, enos ekka house, सिमडेगा : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गुरुवार को पूर्व मंत्री एनोस एक्का की सिमडेगा स्थित जमीन और सिमडेगा थाने के समीप बने आलीशान मकान को कब्जे में ले लिया. इससे पहले मनी लाउंड्रिंग के आरोप में एनोस एक्का की कुल 119 संपत्तियों को इडी अपने कब्जे में ले चुकी है. जिस जमीन और मकान को इडी ने अपने कब्जे में लिया है, ट्रिब्यूनल ने उन्हें कब्जे में लेने पर स्टे लगा रखा था.

इडी की याचिका पर सुनवाई के बाद ट्रिब्यूनल ने इस प्रतिबंध को हटा लिया. गौरतलब है कि इडी ने पूर्व मंत्री के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पीएमएलए कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था. झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का के मकान व जमीन पर इडी का कब्जा होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

मनी लाउंड्रिंग के मामले की सुनवाई के बाद पीएमएलए कोर्ट ने एनोस को पांच साल की सजा सुनायी थी. मनी लाउंड्रिंग के आरोपों की जांच के दौरान इडी ने पूर्व मंत्री द्वारा मनी लाउंड्रिंग के सहारे कुल 121 संपत्तियां अर्जित करने का पता लगाया था.

इन सभी संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त करने के बाद एजुकेटिंग अथॉरिटी में स्थायी रूप से कब्जा करने के लिए आवेदन दिया था. समय-समय पर अथॉरिटी द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में इडी ने एनोस एक्का की 119 संपत्तियों को स्थायी रूप से कब्जे में ले लिया था. इसमें रांची, दिल्ली और पश्चिम बंगाल स्थित संपत्तियां शामिल थीं.

रांची, दिल्ली और पश्चिम बंगाल की कुल 121 संपत्तियों को कब्जे में ले चुका है इडी

ट्रिब्यूनल ने मकान और जमीन को कब्जा में लेने पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाया

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version