Loading election data...

झारखंड : एनोस एक्का का हेमंत सरकार पर निशाना, सिमडेगा-कोलेबिरा विधायक को अगले चुनाव में बदलने की लोगों से अपील

झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. स्थानीय समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन में शामिल एनोस ने लोगों से सिमडेगा और कोलेबिरा विधायक को बदलने की अपील की है. साथ ही हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 7:36 PM

सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा नगर परिषद कार्यालय के निकट झारखंड पार्टी द्वारा स्थानीय समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का शामिल थे. एनोस एक्का ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम हो गये हैं.

राज्य में बालू के लिए मची है हाहाकार

पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि राज्य में बालू के लिए हाहाकार है. साढ़े तीन साल गुजर जाने के बाद भी झारखंड सरकार बालू घाट की नीलामी नहीं कर पा रही. इसका खामियाजा गरीब लोगो को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, ट्रैक्टर मालिक भी खासे परेशान हैं. कहा कि बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शीघ्र पूरी नहीं की गई, तो झारखंड पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

कोलेबिरा और सिमडेगा विधायक को बदलने की अपील

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जो भी विकास कार्य हुए थे उसके बाद किसी प्रकार का कोई काम कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभा के विधायकों ने नहीं किया. कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में कोलेबिरा और सिमडेगा दोनों विधानसभा के विधायकों को बदल कर काम करने वाले लोगो को विधायक बनाना है. कहा कि गांव के लोग किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनके पास आ सकते हैं. 24 घंटा ग्रामीणों के लिए उनका दरवाजा खुला रहेगा. किसी भी समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास जाएंगे और समाधान करा कर रहेंगे. रोड, पुल-पुलिया, नाली ट्रांसफार्मर के अलावा अन्य किसी प्रकार की समस्या का समाधान किया जाएगा.

Also Read: Photos: 3 साल से बंद है मुसाबनी की सुरदा खदान, सैकड़ों मजदूर बेरोजगार, संकट में परिवार

जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर लोगों के लिए काम करती है झपा

पूर्व मंत्री ने कहा कि झारखंड पार्टी जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर काम करती है. जबकि कांग्रेस, झामुमो और भाजपा लोगों को जात-पात में बांटकर वोट लेने का काम करती है. कहा कि झारखंड पार्टी में हर समुदाय हर वर्ग के लोगों का सम्मान है. धरना को मुख्य रूप से पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष संदेश एक्का, आईरीन एक्का, अशोक भगत, बिरसा मांझी, अनिता के अलावा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मंच संचालन ओलिवर लकड़ा ने किया.

एसडीओ के नाम सौंपा ज्ञापन

धरना प्रदर्शन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें मुख्य रूप से जिले में जंगली हाथियों के उत्पात से प्रभावित लोगों को 15 दिनों के अंदर मुआवजा देने, झारखंड सरकार द्वारा घोषित 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, घोषणाओं को पूरा कराने, गंभीर पेयजल संकट से गुजर रहे शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों को 15 दिनों के अंदर सभी चापाकल दुरुस्त कराने, जिलाे के बालू घाटों की बंदोबस्ती कर सुलभ तरीके से बालू उपलब्ध कराने के साथ ही हॉकी की नर्सरी में प्रखंड स्तर पर स्ट्रोटर्फ स्टेडियम बनाने की भी मांग की गई है. मांग पत्र में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त मांग 15 दिनों के अंदर पूरी नहीं की गई, तो झारखंड पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version