इवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

मतगणना से संबंधित तैयारियों की ली जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 9:00 PM
an image

सिमडेगा

. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में बनाये गये इवीएम स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मतगणना से संबंधित आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अमृत मिंज को मतगणना के दिन मतगणना कर्मियों, राजनीतिक पार्टियों के एजेंट व पदाधिकारियों के आगमन के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये.

भाजपा के दो कार्यकर्ता पदमुक्त और दो निलंबित

सिमडेगा.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने जिले के दो कार्यकर्ताओं को निलंबित और दो कार्यकर्ताओं को पदमुक्त कर दिया है. बताया गया कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर व पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है. वहीं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद व नगर मंडल महामंत्री रामकृष्ण महतो को पार्टी के सभी पदों से पद मुक्त किया गया है. आरोप है कि सभी विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त थे.

मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

सिमडेगा.

सिमडेगा में विस चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. मतगणना के लिए सिमडेगा के महिला कॉलेज में आज से मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान सिमडेगा के आरओ अनुराग लकड़ा व कोलेबिरा के आरओ ज्ञानेंद्र कुमार समेत डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, डीसी एलआर अरुणा चौधरी, सदर बीडीओ समीर रौनियार और सदर सीओ इम्तियाज अहमद मौजूद थे. ट्रेनिंग के दौरान वरीय अधिकारियों ने कर्मियों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया. कर्मियों का प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version