करंट लगने से किसान की हुई मौत

बाडमें में सब्जी लगाने के दौरान हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:33 PM

कोलेबिरा.

थाना क्षेत्र के लचड़ागढ़ स्थित राम बगीचा में 45 वर्षीय किसान मोहन महतो बिजली तार के संपर्क में आने से मौत हो गयी. किसान मोहन महतो बाड़ी में सब्जी लगाने गया थे. इस दौरान बाड़ी के बीचो-बीच घूम रहे बिजली तार के संपर्क में आने पर मौत हो गयी. काफी समय बीत जाने पर जब वह बाड़ी से घर नहीं आया, तब उनकी पत्नी उन्हें ढूंढने निकली. बाड़ी पहुंचने पर उन्होंने अपने पति को बाड़ी में गिरे हुए देखा. चीखने-चिल्लाने पर उसका बेटा हरिशंकर महतो और आसपास के लोग बाड़ी पहुंच पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते कोलेबिरा थाना के एसआइ अरविंद कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सर्पदंश से किशोर की मौत, एक गंभीर

सिमडेगा

. सर्पदंश से एक किशोर की मौत हो गयी, वहीं एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर है. सर्पदंश का पहला मामला बोलबा थाना के अंबाटोली का है, जहां 14 वर्षीय हारनेश बिलुंग को सोते समय सांप ने डंस लिया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सर्पदंश का दूसरा मामला सांडीह गिरजाटोली का है. सुबह में शौच के लिए जा रहे फ्लोरेंस एक्का को सांप ने डंस लिया. परिजनों उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.

हाथियों ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

ठेठईटांगर.

प्रखंड की कोनपाला पंचायत के बिरंगाटोली में मंगलवार की रात हाथियों ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात हाथियों का झुंड गांव में घुस गया. इस दौरान विमल सोरेंग, रमेश प्रधान व मनभर प्रधान के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज खा गये. घर के क्षतिग्रस्त होने से घर में रखे सामान दब कर बर्बाद हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर पश्चिमी भाग जिप सदस्य अजय एक्का गांव पहुंच कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हाथी भगाने के उपयोग में आने सामान का वितरण किया. साथ ही प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version