कम कीमत में ही धान बेचने को विवश हैं किसान
जलडेगा लैंपस में नहीं हो रही धान की खरीदारी
जलडेगा.
जलडेगा लैंपस में धान की खरीदारी अब तक शुरू नहीं हुई है, जिससे किसान परेशान हैं. परिणाम स्वरूप किसान अपने धान को कम मूल्य पर बेचने को विवश हैं. किसान खुले बाजार में 18 से 19 रुपये प्रतिकिलो की दर पर धान बेचने को मजबूर हैं. कोनमेरला टोंगरीटोली निवासी नरेश नाग ने कहा कि खेती के समय कुछ लोगों से उधारी लेकर खेती की थी. देनदारी होने के कारण धान काटने के बाद खुले बाजार में 18 रुपये के दर से धान की बिक्री कर दी. डुमरबेडा के सुंदरू ठाकुर ने कहा कि लैंपस में धान खरीदी समय से नहीं होती है. महीनों बीतने के बाद खरीदी होती है और पैसा भी तत्काल नहीं मिल पाता है. फलस्वरूप वह अपने उपज खुले बाजार में ही बेचते हैं. लोंबोई तिलाईजारा गंझुटोली निवासी गुलाब सिंह ने कहा कि लैंपस में धान बेचने के लिए लैंपस का चक्कर काटना पड़ता है. बहुत सारे नियम होने के कारण धान बेच नहीं पाते हैं और खुले बाजार में धान की बिक्री कर देते हैं. केलुगा निवासी जोगेश्वर बिंझिया ने कहा कि लैंपस में धान बिक्री करने के बाद लंबे समय तक भुगतान का इंतजार करना पड़ता है तथा रजिस्ट्रेशन कराने के साथ भी बहुत सारे नियम हैं. नगद भुगतान भी नहीं किया जाता है. ठिंगुरपानी लक्षणपुर निवासी मनभरण सिंह ने कहा कि लैंपस में धान की खरीदी बहुत देरी से होती है और नगद पैसा भी नहीं मिलता है. गांव से धान लैंपस तक ले जाने में भी परेशानी होती है, जिससे घर का खर्चा रख कर बाकी धान को खुले बाजार में ही बेच देते हैं. परबा निवासी लक्ष्मण गंझू ने कहा कि सरकार समय से एवं नकद धान खरीदी करें, तो किसानों को लाभ मिल सकता है. गिने-चुने किसान ही अपने उत्पादित धान की बिक्री लैंपस में कर पाते हैं. सरकार कुछ ऐसा करें, कि सभी तरह के किसान अपने उत्पादित धान की बिक्री लैंपस में कर सकें.सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
सिमडेगा.
रेंगारी देवबहार के निकट सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार रेंगारबहार निवासी अमित नायक, जगमोहन मांझी एवं टहरू मांझी एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस क्रम में रेंगारी देवबहार पुलिया के पास अनियंत्रित होकर गिर गये. घटना में तीनों गंभीर रूप से घयाल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.सड़क हादसे में एक घायल
सिमडेगा.
केरसई थाना के किनकेल बाजारटोली के निकट सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कुसुमटोली निवासी रजत केरकेट्टा मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था. इस क्रम में बाजारटोली के पास उसने मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो दिया और गिर कर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है