काेरेंटिन हुए प्रवासी मजदूरों के बाहर घूमने से कोलेबिरा के व्यापारियों में डर, विरोध में दुकानें रखी बंद

कोलेबिरा प्लस टू उच्च विद्यालय में बने कोरेंटिन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को रखा गया है, लेकिन इन दिनों कोरेंटिन सेंटर में रखे गये प्रवासी मजदूर क्षेत्र में घूमते देखे जा रहे हैं. इससे आसपास के लोगों में डर समा गया है. संक्रमण की आशंका को देखते हुए कोलेबिरा व्यापारी संघ ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2020 9:16 PM

सिमडेगा : कोलेबिरा व्यापारी संघ ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखी. कोलेबिरा प्लस टू उच्च विद्यालय में बने कोरेंटिन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को रखा गया है, लेकिन इन दिनों कोरेंटिन सेंटर में रखे गये प्रवासी मजदूर क्षेत्र में घूमते देखे जा रहे हैं. इससे आसपास के लोगों में डर समा गया है. संक्रमण की आशंका को देखते हुए कोलेबिरा व्यापारी संघ ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी.

Also Read: अच्छी पहल : बढ़ती गर्मी में लाचार व बुजुर्गों को खाना के लिए अब नहीं करना पड़ता इंतजार, भोंपू बजा कर दी जाती है सूचना

इस संबंध में व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि कोरेंटिन सेंटर में रखे गये प्रवासी मजदूर अक्सर बाहर निकलते हैं. प्रवासी मजदूरों को घूमते देखे जाने के कारण अपनी सुरक्षा को ध्यान में रख कर कोलेबिरा व्यापारी संघ ने अपनी दुकानें बंद रखी है. साथ ही स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि कोरेंटिन सेंटर में रहने वाले इन प्रवासी मजदूरों पर विशेष निगरानी रखी जाये, ताकि वे लोग सेंटर से बगैर अनुमति बाहर ना निकल सके.

Also Read: किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने बड़गांव निवासी मनोज महतो, उन्नत कृषि तकनीक से कर रहे अच्छी खेती

इधर, जलडेगा में भी दो कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद से डर-सहमे ग्रामीणों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. कोरेंटिन सेंटर से बाहर घूम रहे प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना का संक्रमण फैलने के डर से लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद की थी.

Next Article

Exit mobile version