सिमडेगा जिले में कोरोना का लगा पहला डोज, 3026 लोगों को दिया गया टीका
जिसमें सिमडेगा से 25, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमडेगा से 60, कोलेबिरा से 16, जलडेगा से 35, बानो से 8, ठेठईटांगर से 30, कुरडेग से 98 एवं बोलबा से 20 व्यक्ति को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया. 292 व्यक्तियों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया गया.
सिमडेगा : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि 17 जून को प्रखंडवार कोविड वैक्सीन की पहली डोज 3026 व्यक्तियों को दी गयी. 18 से 44 वर्ष के 1862 व्यक्ति, 45 से 60 वर्ष के 668 व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 496 व्यक्ति को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया.
जिसमें सिमडेगा से 25, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमडेगा से 60, कोलेबिरा से 16, जलडेगा से 35, बानो से 8, ठेठईटांगर से 30, कुरडेग से 98 एवं बोलबा से 20 व्यक्ति को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया. 292 व्यक्तियों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया गया.
जिला में अब तक कुल 120897 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. जिसमें पहला डोज 107957 एवं दूसरा डोज 12940 लोगों को दिया जा चुका है.