14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: मूसलाधार बारिश के बीच रात भर उफनायी नदी में फंसा रहा मछुआरा, सुबह पहुंची एनडीआरएफ की टीम

झारखंड में मछली पकड़ने के लिए नदी में गया एक मछुआरा कोयल नदी के बीच में फंस गया. रात भर वह उफनायी नदी में फंसा रहा. सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने के लिए पहुंची.

सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड में मछली पकड़ने के लिए नदी में गया एक मछुआरा बीच नदी में फंस गया. रात भर वह उफनायी नदी में फंसा रहा. रविवार को नदी के बीचोबीच फंस गये इस युवक ने पूरी रात नदी में बितायी. सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने के लिए पहुंची.

बानो थाना क्षेत्र के कोयल नदी से एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार (5 अक्टूबर, 2020) को उसको रेस्क्यू करके सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक, रामजोल निवासी विलन मड़की मछली मारने के लिए शनिवार को दोपहर में नदी के बीच अन्य दिनों की तरह ही गया था.

मछली मारने के दौरान ही मूसलाधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जल स्तर बढ़ने एवं नदी का पाठ चौड़ा होने के कारण विल्सन मड़की नदी से बाहर नहीं निकल सका. रात भर जिंदगी और मौत से चट्टान पर बैठकर जूझता रहा.

Also Read: JEE Advanced 2020 Results: दयाल कुमार बने झारखंड के स्टेट टॉपर, काउंसलिंग 6 अक्टूबर से, इन पेपर्स की होगी जरूरत

इस दौरान मूसलाधार बारिश भी हो रही थी. लगातार बिजली कड़क रही थी. इतना संकट झेलते हुए भी विल्सन ने हिम्मत नहीं हारी. मड़की चट्टान पर बैठा रहा. सुबह में जानवर चराने गये कुछ लोगों ने विल्सन को चट्टान पर बैठे देखा. इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी गयी.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. बानो थाना प्रभारी भी ग्रामीणों के साथ रस्सी वगैरह लेकर नदी के तट पर पहुंचे. तेज धार व चौड़ा पाट के कारण वे लोग कुछ नहीं कर पाये. इसके बाद जिला के पुलिस कप्तान डॉक्टर शम्स तबरेज ने एनडीआरएफ के एडीजी से बात की.

Undefined
Video: मूसलाधार बारिश के बीच रात भर उफनायी नदी में फंसा रहा मछुआरा, सुबह पहुंची एनडीआरएफ की टीम 2

एसपी ने विल्सन को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजने का आग्रह किया. एसपी के आग्रह पर तत्काल एनडीआरएफ की टीम रांची से रवाना हुई और बानो पहुंची. एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे इलाके का मुआयना किया. ग्रामीणों से जानकारी ली कि पानी के नीचे पत्थर है या नहीं.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: दुर्गा पूजा से पहले झारखंड के तीन स्टेशनों से शुरू होंगी 20 ट्रेनें, पूरी लिस्ट यहां देखें

ग्रामीणों से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम बोट लेकर नदी के बीचोबीच गयी और विल्सन मड़की सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया. एनडीआरएफ की टीम की ग्रामीणों ने जमकर तारीफ की. विल्सन के बाहर आने पर उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई पड़ रही थी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें