सिमडेगा में सिर मुंडवाने के मामले में पांच गिरफ्तार, गोमांस खाने का था शक

झारखंड में गोमांस खाने का आरोप लगाकर कुछ लोगों के साथ मारपीट करने और उनका सिर मुड़ाने के मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 10:16 PM

सिमडेगा : झारखंड में गोमांस खाने का आरोप लगाकर कुछ लोगों के साथ मारपीट करने और उनका सिर मुड़ाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस तरह इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

मामला सिमडेगा जिले के सदर थानांतर्गत भेड़ीकुदर गांव का है. सिमडेगा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजकिशोर ने 16 सितंबर, 2020 को हुई इस घटना के मामले में पांचवीं गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल नौ नामजद अपराधियों में से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है. चार अन्य की तलाश जारी है.

राजकिशोर ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘सिमडेगा में अंबरटोली निवासिनी रोजलीन कुल्लू द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहीं भी धार्मिक कोण नहीं है. न ही किसी से जबरन ‘जय श्रीराम’ कहलवाने की बात है. अब तक की पुलिस जांच में भी इस तरह के आरोप सामने नहीं आये हैं.’

ज्ञातव्य है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पीड़ितों से जबरन ‘जय श्रीराम’ कहलवाने की बात सामने आयी थी. लेकिन पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा, ‘यह मनगढंत बात है.’ मामले की स्वयं जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों नयन केसरी, सोनू, सोनू नायक, राजेंद्र महतो को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Also Read: कोरोना जांच के 550 रुपये से अधिक नहीं ले सकेंगे प्राइवेट लैब, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किये आदेश

पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम अभी जांच के कारणों से उजागर नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी चार नामजद फरार हैं और इस मामले में पुलिस ने 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. इस मामले में रोजलीन कुल्लू ने शिकायत दर्ज करायी थी कि वह गत 16 सितंबर को सुबह छह बजे अपने पति राज सिंह एवं बच्चों के साथ घर पर थी.

इसी समय बीरू गांव के नयन केसरी, सोनू सिंह, सोनू नायक, तुलसी साहु, श्रीकांत प्रसाद, दीपक प्रसाद, अमन केसरी व भेड़ीकुदर कुम्हारटोली के राजेंद्र महतो, नकुल पातर के साथ 10 अज्ञात लोग पहुंचे और सभी ने घर में घुसकर उसके पति राज सिंह के साथ मारपीट की.

अपनी शिकायत में उसने लिखा है कि बीच-बचाव करने पर नयन एवं सोनू सिंह ने बुरी नीयत से उसे भी छुआ. इसके बाद शोर सुनकर उसके पड़ोसी सुगड़ डांग, शोषण डांग, सैमुएल डांग, दीपक कुल्लू, मैनुएल टेटे व अन्य उसके घर पहुंच गये तथा हमलावरों को मारपीट करने से रोका.

Also Read: साहिबगंज में करोड़ों वर्ष पुराने जीवाष्म मिले, क्वार्ट्ज खनिज पत्थर पर देवी-देवताओं की चमकती आकृति की आदिवासी कर रहे पूजा

शिकायत के अनुसार, मारपीट से रोकने से नाराज नयन केसरी एवं राजेंद्र महतो ने जाति सूचक गालियां देते हुए तथा गोमांस खाने का आरोप लगाते हुए सभी का बाल मुंडवाकर उन्हें गांव में घुमाया. पुलिस ने सिमडेगा थाने में उक्त 9 आरोपितों के साथ-साथ अज्ञात 10 लोगों पर एससी-एसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं तथा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version