अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल
एक रिम्स रेफर
सिमडेगा.
सिमडेगा में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. इनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पहली घटना कोलेबिरा थाना के जवाहरलाल नेहरू स्कूल के पास घटी, जहां रामनगर निवासी देवनंदन बड़ाइक रामजोल जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दूसरी घटना कोलेबिरा घाटी में घटी, जहां पालकोट निवासी सूरज प्रधान बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सक ने रिम्स रेफर कर दिया. तीसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के पुरनापानी में घटी, जहां ठेठईटांगर निवासी अभिषेक प्रधान सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चौथी घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के सलगापोछ में घटी, जहां लालो देवी नाम की महिला को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गयी. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पांचवीं घटना सदर थाना क्षेत्र के बरपानी के पास घटी, जहां आनंद प्रधान के तीन साल के बच्चे को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है