पांच धर्म बहनों ने धारण किया अंतिम मन्नत
संत फ्रांसिस चर्च नानेसेरा में अंतिम व्रत धारण समारोही ख्रीस्तयाग का आयोजन
सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के संत फ्रांसिस चर्च नानेसेरा में अंतिम व्रत धारण समारोही ख्रीस्तयाग का आयोजन किया गया. मुख्य अनुष्ठाता सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा की अगुवाई में विशेष मिस्सा अनुष्ठान कराया गया. मिस्सा अनुष्ठान में सह अनुष्ठाता की भूमिका पल्ली पुरोहित फादर जुगल किशोर, सहायक पल्ली पुरोहित फादर रोशन ने निभायी. अंतिम मन्नत लेने वाली धर्मबहनों में सिस्टर सुमीरा, सिस्टर मोनोलिता, सिस्टर सिसिलिया, सिस्टर रानी मरिया व सिस्टर रोजलिन शामिल हैं. कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्य जोसिमा खाखा शामिल होकर धर्मबहनों को अंतिम मन्नत ग्रहण करने पर बधाई दी. विधायक ने कहा कि आधुनिक युग में समर्पण का जीवन जीवन जीना कठिन है. लेकिन ईश्वर आपके साथ है. आप अपने दायित्व पर खरा उतरें. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी पांचों धर्मबहनों को बधाई देते हुए कहा कि धर्मबहनों का जीवन का उद्देश्य अपने मन, वचन व शरीर का उपयोग दूसरों की सहायता के लिए करना है. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजित लकड़ा, शीतल एक्का, उर्मिला केरकेट्टा आदि उपस्थित थे. धर्म बहनों का जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित : बिशप बिशप बरवा ने कहा कि धर्म बहनों का जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित होता है. वह सभी सुख-सुविधाओं का त्याग कर मानव सेवा में दिन-रात जुटी रहती हैं. आज ये पांचों धर्म बहनें अपनी अंतिम मन्नत ले रही हैं. परमपिता परमेश्वर उन्हें मानव सेवा करने की शक्ति प्रदान करें. कहा कि धर्म बहनें अपना संपूर्ण जीवन ईश्वर भक्ति व लोगों की जीवन के लिए समर्पित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है