11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वर के बताये मार्ग पर चल गरीबों की सेवा करें: बिशप बरवा

जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया ख्रीस्त राजा का पर्व

सिमडेगा.

जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. शहर के सामटोली स्थित अपोस्तोलिक स्कूल मैदान में सुबह 6.30 बजे ख्रीस्त विश्वासी एकत्र हुए. मौके पर संक्रामेंत की आराधना के साथ उपदेश व पाठ पढ़ा गया. मौके पर शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें सभी यूनिट व गांव वालों ने भाग लिया. सभी संस्थानों ने झांकी प्रस्तुत की. जुलूस अपोस्तोलिक मैदान से चल कर चर्च परिसर पहुंची. शोभा यात्रा के दौरान विश्वासी गीत भजन व यीशु जय जयकार कर रहे थे. संत अन्ना महागिरजाघर में ख्रीस्त राजा पर्व पर समारोही मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान बिशप स्वामी विसेंट बरवा ने संपन्न कराया. मौके पर उन्होंने कहा कि ईश्वर का राज्य हमारे बीच में ही है, जो मनुष्य प्रेम व शांति के साथ अपना जीवन-यापन करते हैं. वहीं मनुष्य इसी दुनिया में उस राज्य का अनुभव कर सकता है. मनुष्य को ईश्वर के बताये मार्गों पर चलते हुए दीन-दुखियों की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ईसा मसीह सेवा कराने नहीं बल्कि सेवा करने आये थे.वह साधारण इंसान की तरह जी कर लोगों की सेवा की. ईशा मसीह वर्तमान राजा की तरह नहीं थे. वह मानव की मुक्ति के लिए बलिदान हुए. हमें ईसा मसीह के पथ चिह्नों पर चल कर अपना जीवन को सुंदर बनाना है. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप स्वामी का सहयोग फादर इग्नासियुस टेटे, फादर पीयूष खलखो, फादर शैलेश केरकेट्टा, फादर ब्रुनो, फादर फुलजेम्स डुंगडुंग, फादर सुनील सुरीन, फादर एडमोन बाड़ा, फादर फवियन डुंगडुंग, फादर फ्रेडरिक आदि ने सहयोग किया. मिस्सा गीत का संचालन संत अन्ना स्कूल की बालिकाओं द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैथोलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ के सदस्यों ने सहयोग किया.

लचरागढ़ में ख्रीस्त राजा पर्व पर निकली शोभा यात्रा

बानो.

कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ आरसी चर्च में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया. मौके पर विशेष मिस्सा पूजा की गयी. फादर डीन एरिक जोसेफ कुल्लू ने मिस्सा बलिदान चढ़ाया. शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा चर्च परिसर से शुरू होकर इंदटांड़, मस्तीपुर होते हुए चर्च परिसर पहुंची, जहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जगह-जगह बाइबिल आधारित झांकी निकाली गयी. सिस्टर सुषमा व सिस्टर रेशमा ने मिस्सा गीत का संचालन किया. शोभा यात्रा में आकर्षक वेशभूषा में बच्चे ख्रीस्त राजा के सम्मान में नाचते गाते शामिल हुए. लोगों ने ख्रीस्त राजा के जयकारे लगाये. कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर अलबिनुस, शिलानंद बागे, सिस्टर सिलबिना, सिस्टर सिसलिया, अलबिनुस लुगून के अलावा अन्य लोगों की अहम भूमिका रही.

विश्वासियों ने आस्था के साथ निकाली शोभा यात्रा

जलडेगा.

आरसी चर्च ने रविवार को जलडेगा व गांगुटोली में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया. जलडेगा आरसी चर्च में रविवार अहले सुबह पल्ली पुरोहित फादर जेवियर तोपनो द्वारा विशेष मिस्सा पूजा संपन्न करायी गयी. आयोजन के साथ परम प्रसाद का वितरण किया गया. तत्पश्चात कलीसिया के सभी समितियों की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए चर्च परिसर में संपन्न हुई. शोभायात्रा में कई प्रकार की झांकी प्रस्तुत की गयी. आरसी चर्च गांगुटोली में भी सुबह मिस्सा पूजा फादर अनूप टोप्पो, फादर जेवियर सोरेंग तथा फादर अजीत द्वारा संपन्न कराया गया. साथ ही परम प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद चर्च परिसर से शोभायात्रा निकाली गयी, जो महावीर चौक कोनमेरला, गांगुटोली समेत विभिन्न मार्गों से होते हुए चर्च परिसर में समाप्त हुई. मौके पर मुंशी फिलिप सुरीन, रॉबर्ट, सिलबानुस , सिस्टर्स, ब्रदर्स आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें