12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलें : बिशप बरवा

जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया पास्का पर्व, विशेष मिस्सा अनुष्ठान हुआ

जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया पास्का पर्व, विशेष मिस्सा अनुष्ठान हुआ सिमडेगा. जिले में पास्का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर जिले के विभिन्न गिरजाघरों में पास्का जागरण विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. विश्वासियों ने कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों को याद करते हुए कब्रों पर मोमबत्ती जलायी. विशेष रूप से शहर के सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर में सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा ने रात्रि जागरण मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. उनकी अगुवाई में सभी धर्म विधियों को संपन्न कराया गया. विश्वासियों ने ज्योति गुणगान करते हुए मोमबत्ती जला कर बपतिसमा को दोहराया. साथ ही अपने पाप व शैतान के सभी विचारों को छोड़ देने का संकल्प लिया. मौके पर पवित्र जल का सभी विश्वासियों पर छिड़काव किया गया. विशप बरवा ने पपित्र जल को आशीष दिया. विश्वासियों ने भक्तिपूर्ण वातावरण में यीशु के पुनरूत्थान के मौके पर पास्का जागरण मिस्सा अनुष्ठान में भाग लिया. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप बरवा का सहयोग वीजी फादर इग्नासियुस टेटे, फादर ब्रुनो टोप्पो, फादर एडमोन बाड़ा, फादर फेडरिक कुजूर, फादर सुनील, फादर शैलेश केरकेट्टा, फादर फूल जेम्स कुल्लू, फादर प्रदीप केरकेट्टा, फादर एफ्रेम बा, फादर किशोर लकड़ा, फादर इलियस कुल्लू, फादर फेड्रिक कुजूर, फादर जॉनी कुजूर आदि ने किया. सुबह की मिस्सा पल्ली पुरोहित फादर इग्नासियुस टेटे ने संपन्न कराया. बिशप बरवा ने कहा कि पापमय जीवन को छोड़ कर ईश्वर की ओर लौटें. यीशु के प्रति अपना हृदय को खोल दें. उन्होंने कहा कि यीशु ख्रीस्त जी उठे हैं. उनका सम्मान करें ओर उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रयास करें. बिशप बरवा ने कहा कि अपने जीवन की शुरुआत करते हुए अपने माता-पिता के साथ अच्छा व्यवहार करें. दूसरों के बीच प्यार बाटें, ताकि ईश्वर की ज्योति संसार में फैल सके. इस अवसर पर मिस्सा गीत का संचालन युवा संघ के अगुवाई में किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संघ, महिला संघ व कैथोलिक सभा के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें