खेल का विकास करने के लिए बनेगा फुटबॉल व क्रिकेट स्टेडियम : भूषण

आमिर हाशमी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में अफजल इलेवन की टीम बनी चैंपियन

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:42 PM
an image

सिमडेगा. आजाद हिंद क्लब के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार आमिर हाशमी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार की देर रात हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार उपस्थित थे. प्रतियोगिता का फाइनल मोबाइल एक्सप्रेस बनाम अफजल इलेवन के बीच खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मोबाइल एक्सप्रेस की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 70 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी अफजल इलेवन की टीम तीन विकेट शेष रहते ही मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अफजल इलेवन को कैश दिया गया. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मोबाइल एक्सप्रेस के गोलू को दिया गया. गोलू को ही बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार से भी नवाजा गया. बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अफजल इलेवन के जैद को, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार यारों की यारी टीम के माशूक और अनुशासित टीम का पुरस्कार ए फैशन टीम को दिया गया. प्रतियोगिता की विजेता टीम को विधायक भूषण बाड़ा की ओर से 51 हजार रुपये की नकद राशि और उपविजेता टीम को समाजसेवी भरत प्रसाद की ओर से 31 हजार रुपये की नकद राशि दी गयी. विजेता व उपविजेता टीमों के अलावा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले टीमों को समलेश्वरी स्टेशनरी की ओर से मोमेंटो और कप दिया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों का तेजी से विकास किया जा रहा है. जिले में क्रिकेट खेल के प्रति बढ़ती लोकप्रियता आने वाले दिनों के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने व भव्य रूप देने के लिए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिले में खेल के विकास के लिए क्रिकेट व फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. संचालन दीपक रिंकू ने किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत समिति के संरक्षक मो ग्यास ने किया. कार्यक्रम में डीएसपी रणवीर सिंह, सीओ इम्तियाज अहमद, अनुमंडल सहकारिता पदाधिकारी कर्मवीर मेहता, अधिवक्ता शमीम अख्तर, विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, शकील अहमद, शशि गुड़िया, पवन जैन, शीतल, डॉ इम्तियाज समेत अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष मो हारिश, उम्राज, वशी, मुनव्वर बासित, कुंवर, शाद, दानिश, अप्पू, मुजस्सम, शदाब, सैफ, आकिब, उज्जैर, मंजूर, जैद, फरहान, उमम, मामून, अफजाल, सुहैल, दिलशाद आदि का योगदान रहा.

खेल के विकास के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी

डीसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि सिमडेगा को खेल की नगरी कहा जाता है. खेल के विकास के लिए प्रशासनिक सहयोग किया जायेगा. दिवंगत पत्रकार की स्मृति में लगातार तीन सालों से प्रतियोगिता का सफल आयोजन करना सराहनीय है. इसके लिए आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं.

खेल से दूर हो सकती है सामाजिक बुराई : एसपी

एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि खेल के जरिये सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सकता है. युवा नशापान से दूर रहें. यह समाज को खोखला कर देगा. सभी कोई ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि सड़क हादसों में कमी लायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version