बूथ समिति का गठन 25 अगस्त तक कर लें : एनोस
प्रखंड के पंडरीपानी स्थित ईंट प्लांट परिसर में शनिवार को झारखंड पार्टी की बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का की अध्यक्षता में हुई.
झारखंड पार्टी की बैठक फोटो फाइल: 10 एसआइएम:2-संबोधित करते पूर्व मंत्री ठेठईटांगर. प्रखंड के पंडरीपानी स्थित ईंट प्लांट परिसर में शनिवार को झारखंड पार्टी की बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सिमडेगा व कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकताओं के साथ रणनीति बनायी गयी. इस मौके पर पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं. विधानसभा चुनाव बहुत जल्द होने वाला है. इसके लिए पार्टी के एक एक कार्यकर्ता को कमर कस लेने की जरूरत है. पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए जिला से लेकर बूथ स्तर तक समिति को मजबूत बनाने आवश्यकता है. सभी प्रखंड अध्यक्ष पंचायत व बूथ समिति का गठन 25 अगस्त तक कर लें. श्री एक्का ने कहा कि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंचायत एवं बूथ के कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर सिमडेगा व कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के सिमडेगा,पालकोट, कुरडेग, केरसई,पाकरटांड, कोलेबिरा, ठेठईटांगर, बांसजोर, जलडेगा,बोलबा प्रखण्ड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड पार्टी को जिताने की शपथ ली. इस मौके पर भाजपा व कांग्रेस व अन्य पार्टी छोड़कर कई लोगों को केन्द्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने पार्टी का पट्टा पहना कर सदस्यता ग्रहण करायी. इस दौरान जिला अध्यक्ष मतियस बागे, युवा जिलाध्यक्ष विभव संदेश एक्का, कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के भावी उम्मीदवार विभव संदेश एक्का, सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार आइरिन एक्का, रिंकु अग्रवाल,प्रसन्न कुमार सिन्हा, ललन प्रसाद, अभय विश्वकर्मा, आलिवर लकड़ा, सुनीता देवी, बिमला बागे,अनुपा मिंज, पुनिया नागवार,चीरस लकड़ा,निकु साहु, महादेव केशरी, किशोर केरकेट्टा, चंदन साहु, बिरसा तिर्की, रोहित साहु,अमन खेस्स, जिया ठाकुर, मिथलेश प्रसाद,राजु केशरी, मोहम्मद इकबाल, शंभु केशरी, सुरजीत दत्ता, उषा केरकेट्टा, आनंद एडरियुस, हेमंत मिंज,जिसान खान,सुजीत नाथ, मकसूद आलम,तारा प्रशांत तिर्की, बिनोद बारला,सामुएल धनवार, दिनेश्वर खड़िया, नेल्सन डुंगडुंग,असलम खान,धनेश बड़ाइक,मनोज प्रसाद, जुगुनू मांझी,बिपता राम, राजु प्रसाद के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है