Loading election data...

कांग्रेस के पूर्व विधायक नियेल तिर्की का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दी गयी आखिरी विदाई

Jharkhand News, रांची न्यूज : सिमडेगा से कांग्रेस के पूर्व विधायक नियेल तिर्की का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त सुशांत गौरव, पुलिस अधीक्षक डॉ. शम्स तबरेज सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. आपको बता दें कि बुधवार को रांची के रिम्स ट्रामा सेंटर में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. कोरोना संक्रमित होने के कारण कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उनका पूरी सुरक्षा के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2021 3:42 PM

Jharkhand News, रांची न्यूज : सिमडेगा से कांग्रेस के पूर्व विधायक नियेल तिर्की का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त सुशांत गौरव, पुलिस अधीक्षक डॉ. शम्स तबरेज सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. आपको बता दें कि बुधवार को रांची के रिम्स ट्रामा सेंटर में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. कोरोना संक्रमित होने के कारण कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उनका पूरी सुरक्षा के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

नियेल तिर्की का राजनीतिक सफर आजसू से शुरू हुआ था. उन्होंने आजसू से 1982 में अपनी राजनीति शुरू की थी. उन्होंने आक्रामक राजनीति की शुरुआत की थी. श्री तिर्की ने आजसू में रहते हुए सिमडेगा जिले की मूलभूत समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष किया और जनता की आवाज बुलंद करते रहे. इसके बाद उन्होंने आजसू छोड़ कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया.

Also Read: Gangor Puja 2021: सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने की गणगौर पूजा, पढ़िए क्या है पौराणिक मान्यताएं

श्री तिर्की झारखंड मुक्ति मोर्चा से 1995 में विधानसभा चुनाव जीतने में सफल हुए. उस समय सिमडेगा विधायक भाजपा नेता निर्मल कुमार बेसरा थे. श्री तिर्की 1995 में झारखंड मुक्ति मोर्चा से विधायक चुने गये. इसके बाद उन्होंने लगातार तीन बार सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. संयुक्त बिहार में नियेल तिर्की राज्य मंत्री भी रहे थे. लगातार तीन बार विधायक रहने के बाद 2009 में भाजपा की विमला प्रधान ने नियेल तिर्की को हराने में सफलता हासिल की थी.

Also Read: नियेल तिर्की की मौत पर सिमडेगा में शोक की लहर, पढ़ें कैसा था उनका राजनीतिक सफर और कहां से हुई थी शुरू

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version