झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी पर क्यों बरसे पूर्व मंत्री एनोस एक्का?
झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि वे विधायक हैं अथवा नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्षेत्र की जो भी समस्या है, उसके निदान के लिए वह काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में हर तरफ बिजली, पानी, रोड की समस्या है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है.
सिमडेगा, रविकांत साहू. झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने सरकार व कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. श्री एक्का ने कहा कि वे भाजपा के हाथों बिकने वाले नहीं हैं, बल्कि कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी हैं. हाल के दिनों में इस मामले को लेकर उन पर मुकदमा भी हुआ था. केस भी चल रहा है. ये बातें एनोस एक्का ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.
झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि वे विधायक हैं अथवा नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्षेत्र की जो भी समस्या है, उसके निदान के लिए वह काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में हर तरफ बिजली, पानी, रोड की समस्या है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. विभिन्न समस्याओं से जनता परेशान है. श्री एक्का ने झारखंड सरकार पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज झारखंड में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. हर तरफ अव्यवस्था और घूसखोरी है. अगर विधायक बनते हैं तो जिले के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में प्रेस क्लब का निर्माण किया जाएगा.
एक सवाल के जवाब में श्री एक्का ने कहा कि जेल से निकलने के बाद सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोगों को पेट में दर्द होने लगा है. हर दिन वे लोग मेरे बारे में ही सोच रहे हैं. मेरे खिलाफ अनर्गल बातें कह रहे हैं. श्री एक्का ने कहा कि बीजेपी के हाथो वे नहीं बिके थे, लेकिन वर्तमान में कोलेबिरा विधायक जरूर बीजेपी के हाथों बिके हैं. उनसे रुपए भी बरामद किए गए थे. इस मामले में उन पर मुकदमा भी चल रहा है. अब जनता तय करे कि बीजेपी के हाथों कौन बिका है. उन्होंने कहा कि अब वे उनके बीच आ गए हैं. 24 घंटे हर समस्या के समाधान के लिए वे लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे. श्री एक्का ने कहा कि झारखंड सरकार के 4 साल होने जा रहें, किंतु अब तक जिले में बालू घाटों की नीलामी नहीं हो सकी है. बालू की कालाबाजारी की जा रही है. आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.