पूर्व विधायक पौलुस सुरीन ने कोरेंटिन सेंटर में श्रमिकों के लिए भोजन की व्यवस्था की
सिमडेगा : तोरपा के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन ने बानो प्रखंड के विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों में श्रमिकों और कोरेंटिन सेंटर में रह रहे अन्य लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की. पूर्व विधायक ने श्रमिकों व सेंटर में रह रहे लोगों के बीच भोजन का वितरण किया. श्री सुरीन के प्रयास से डिग्री कॉलेज, एसएस उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय कोरेंटिन सेंटर में रह रहे लगभग 400 लोगों के लिए दाल भात सब्जी की व्यवस्था की गयी.
सिमडेगा : तोरपा के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन ने बानो प्रखंड के विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों में श्रमिकों और कोरेंटिन सेंटर में रह रहे अन्य लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की. पूर्व विधायक ने श्रमिकों व सेंटर में रह रहे लोगों के बीच भोजन का वितरण किया. श्री सुरीन के प्रयास से डिग्री कॉलेज, एसएस उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय कोरेंटिन सेंटर में रह रहे लगभग 400 लोगों के लिए दाल भात सब्जी की व्यवस्था की गयी.
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व पौलुस सुरीन ने कोरेंटिन सेंटर का निरीक्षण किया था. इस क्रम में कोरेंटिन सेंटर में रहे लोगों ने भोजन सही से उपलब्ध नहीं कराने जाने की शिकायत की थी. इस पर श्री सुरीन ने पहल करते हुए सभी कोरेंटिन सेंटर में दाल भात सब्जी की व्यवस्था की.
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर खलखो, सीओ मनिंदर भगत मोहम्मद तनु, मोहम्मद रोशन, मोहम्मद मंसूर, मोहम्मद साबिर, नारायण सिंह, विदेशिया बड़ाइक, मो नौशाद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.