सिमडेगा.
झामुमो के पूर्व विधायक बसंत लोंगा खूंटी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने शनिवार को खूंटी से नामांकन पर्चा खरीदा. बसंत लोंगा झामुमो के टिकट पर कोलेबिरा के विधायक भी रह चुके हैं. वर्तमान में झामुमो के वरीय नेता हैं. मालूम हो कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस पार्टी के कालीचरण मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं. बसंत लोंगा के चुनाव लड़ने से महागठबंधन की परेशानी बढ़ सकती है. बसंत लोंगा ने बताया कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ने झारखंड बनने के बाद से ही आदिवासियों व मूल वासियों को ठगने का काम किया है. दोनों पार्टियों ने आदिवासी व मूलवासी का सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. आदिवासी व मूलवासियों की घोर उपेक्षा की है. उनका विकास नहीं किया गया. सिर्फ उनके साथ धोखा हुआ है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खूंटी लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.