25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 मवेशियों के साथ चार पशु तस्कर गिरफ्तार

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

कोलेबिरा.

कोलेबिरा पुलिस ने गश्ती के दौरान तस्करी के लिए ले जाये जे रहे 24 प्रतिबंधित पशु लदे तीन पिकअप वाहन को जब्त किया. इस दौरान चार पशु तस्कर भी पकड़े गये. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा पुलिस गश्ती कर रही थी, तभी मंगलवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे सिमडेगा की ओर से तीन पिकअप वैन (ओडी-15टी-9808), (ओडी-28ए-1710) व (ओडी-15वी-2541) आती दिखी. गश्ती दल ने तीनों वाहनों को रोक जांच की. जांच में तीनों वाहन में 24 प्रतिबंधित पशु लदे हुए पाये गये. पुलिस ने वाहन चालकों से पशुओं के वैध कागजात की मांग की, किंतु उनके पास कोई कागजात नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने तीनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही चार तस्कर सुभाष यादव, विनय यादव, राहुल यादव व राजू बा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पशु तस्करों द्वारा उक्त पशुओं को ओड़िशा के कुत्रा से रांची जाया जा रहा था. इस संबंध में कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 57/2024 के तहत पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

सिमडेगा.

ठेठईटांगर थाना के पंडरीपानी के समीप मंगलवार की शाम एक बाइक व ऑटो की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक जोराम निवासी तरुण कुल्लू अपने एक साथी किशोर कुल्लू के साथ बाइक से जा रहा था, तभी पंडरीपानी के निकट एक ऑटो से टक्कर हो गयी. घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के दौरान सिमडेगा लौट रहे कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी मौके पर पहुंच एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेजवाया, जहां इलाज के क्रम में घायल जोराम निवासी तरुण कुल्लू की मौत हो गयी. वहीं किशोर कुल्लू को चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया.

कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल

ठेठईटांगर.

ठेठईटांगर थाना के जामपानी के निकट मुख्य पथ पर कार व बाइक की भिड़ंत में बइक सवार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार पांडेय बैठक में भाग लेने के लिए अपनी निजी कार से बांसजोर जा रहे थे. इस दौरान सिमडेगा खैरनटोली निवासी दिलशेर आलम अपनी मोटरसाइकिल से फेरी कर घर वापस लौट रहा था. जैसे दोनों जामपानी के पास पहुंचे, दोनों में आमने सामने टक्कर हो गयी. घटना में मोटरसाइकिल सवार दिलशेर आलम घायल हो गया.

स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे बच्चे

कुरडेग.

होली फैमिली इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में सवार स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गये. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 2.30 बजे उक्त बस छुट्टी होने पर बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी. बस में करीब 50-60 बच्चे सवार थे. लिटीमारा के पास बस अनियंत्रित हो कर खेत में लटक गयी. हालांकि बस पूरी तरह पलटी नहीं और बच्चे बाल-बाल बच गये. सभी बच्चे बस से उतर कर गांव के पास अपने अभिभावक के इंतजार में घंटों खड़े रहे. सूचना पर अभिभावक पहुंच अपने बच्चों को घर ले गये. घटना के बाद चालक फरार हो गया था. अभिभावक आक्रोशित होकर चालक को खोज रहे थे. बस के नंबर को जांचने पर पता चला कि 2021 से ही बस का इंश्योरेंस फेल है, फिर भी स्कूल प्रबंधक द्वारा बस चलायी जा रही है. अभिभावकों ने गाड़ी का फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, बच्चों के लिए तय मानक के अनुरूप सुविधा की जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें