दो बाइक की टक्कर में चार घायल
दुर्घटना
कुरडेग. कुरडेग थाना के परकला पेट्रोल पंप के समीप रविवार की सुबह में दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घटना में दोनों मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के मुताबिक घाघमुंडा निवासी रंथू साहू दो महिला मजदूर को मोटरसाइकिल से लेकर अपने नये बन रहे पेट्रोल पंप लेकर आ जा था. इस क्रम में पेट्रोल पंप के पास जैसे पहुंचा सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गये. घायलों में घाघमुंडा निवासी इंदु कुमारी, नाजिमा खातून, रंथू साहू समेत अन्य शामिल हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाना लायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है